These-5-Bollywood-Actresses-Will-Celebrate-Their-First-Karwachauth

3.अथिया शेट्टी (Athiya Shetty)

Athiya Shetty-K. L. Rahul
Athiya Shetty-K. L. Rahul

इस लिस्ट में बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) का नाम भी शामिल है। अथिया इसी साल 23 जनवरी को भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल (K.L.Rahul) संग शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। शादी के बाद अथिया का ये पहला करवाचौथ (Karwachauth) है तो जाहिर सी बात है अथिया अपने पहले करवाचौथ में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगी।