These-5-Bollywood-Beauties-Have-Publicly-Shamed-Their-Exes

5.कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

बॉलीवुड (Bollywood) की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) संग ब्रेकअप के बाद खूब धज्जियां उड़ाई थीं। कंगना ने ऋतिक पर धोखा देने का आरोप लगाया था। कंगना ने कहा था कि ऋतिक रोशन ने उनसे वादा किया था कि वो अपनी पत्नी को तलाक लेकर उनसे शादी कर लेंगे, लेकिन ऋतिक ने उन्हें धोखे में रखा और बाद में ब्रेकअप ही कर लिया। बता दें कि ब्रेकअप के बाद ऋतिक और कंगना का झगड़ा बेहद अटपटे ढंग से सार्वजनिक होता चला गया। कंगना अपने इस रिलेशन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखती और बोलती भी रही थीं।

ये भी पढ़ें: अपने खास दोस्त के लिए रोहित शर्मा ने किया टीम इंडिया से खिलवाड़, शमी-अश्विन को बाहर कर पर्ची खिलाड़ी को दिया मौका

ये भी पढ़ें: भारत की जीत में देशभर में फोड़े गए बम-पटाखे, खूब बंटी मिठाईयां, सड़कों पर लहराया तिरंगा, जमकर किया भंगड़ा, जश्न का VIDEO वायरल