बॉलीवुड हो या कोई भी सिनेमा इसमें अक्सर हमें तमाम फिल्मों में ऐसी कहानियां देखने को मिलती हैं, जिसमें हीरो अपनी पहली पत्नी को छोड़ कर दूसरी लड़की के प्यार में पड़ जाता है या कोई हीरोइन अपने पति को छोड़ कर दूसरे लड़के के प्यार में पड़ जाती हैं. गौरतलब है कि, इसी तरह की असली कहानियां हमें बॉलीवुड के कई सितारों की निजी जिंदगी में नज़र आई हैं.
वैसे भी बॉलीवुड में हीरो-हिरोइन की जिंदगी बाहर से जितनी रंगीन दिखती है, कई बार अंदर से उतनी ही बेरंग भी होती है. यहां हर दिन नए रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं. कई बार कुछ ऐसे रिश्ते भी बन जाते हैं जो फिल्म स्टार्स की शादीशुदा जिंदगी में तूफान ला देते हैं. तो आइए आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही किस्सो के बारे में जानते हैं..
करीना कपूर- सैफ अली खान
नवाबों के नवाब सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से पहले अभिनेत्री अमृता सिंह से शादी की थी ये बाद तो शायद आप सभी जानते होंगे, लेकिन शादी के 13 सालों बाद हीं इन दोनों के रिश्ते में एक दरार आई, दरअसल, सैफ उन दिनों एक मॉडल रोजा को डेट करने लगे. हालांकि, रोजा के साथ उनका रिश्ता बहुत कम दिन ही चला. फिर बाद में सैफ और करीना फिल्म ‘टशन’ के दौरान बेहद करीब आए और कुछ साल लिव इन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
ऋतिक रोशन-सुजैन
ऋतिक रोशन सुजैन को बचपन से प्यार करते थे, इसीलिए अपनी पहली ही फिल्म के बाद उन्होंने सुजैन से शादी कर ली थी. दोनों एक साथ सालों तक रहे, उनको दो बच्चे भी हैं, लेकिन मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक दोनों का रिश्ता तब टूटा जब उनकी जिंदगी में कंगना आईं. हालांकि, इसके पहले ऋतिक का नाम करीना और बारबरा मोरी के साथ भी जुड़ चुका था.
बिपाशा-करण सिंह ग्रोवर
ऐसा माना जाता है कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु के ऊपर भी घर तोड़ने का आरोप लगाया जा चुका है. दरअसल, उनके पति करण सिंह ग्रोवर पहले भी दो शादियां कर चुके थे, लेकिन बिपाशा के प्यार में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी जेनिफर को छोड़ दिया जिसके बाद जेनिफर ने बिपाशा को इस सब का जिम्मेदार ठहराया था.
रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा
बॉलीवुड मेंं एक समय ऐसा था, जब अभिनेत्री रानी मुखर्जी हमें कई फिल्मों में नज़र आया करती थी. लेकिन उनकी घरेलू जिंदगी में अब वो इतनी व्यस्त रहती हैं, जिस वजह से फिल्मों से अब वो दूर हो चुकीं है. लेकिन क्या आप जानतें हैं कि रानी के पति आदित्य चोपड़ा पहले से शादीशुदा थे. लेकिन जब रानी उनकी जिंदगी में आईं तब उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया और फिर रानी से शादी की.
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रस शिल्पा शेट्टी के साथ शादी करने से पहले राज कुंद्रा शादीशुदा थे. इतना ही नहींं राज की पहली पत्नी ने तो शिल्पा पर अपना घर तोड़ने का आरोप भी लगाया था. लेकिन शिल्पा ने हमेशा इन आरोपों से इनकार ही किया है.
शाहरुख खान-गौरी खान
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरूख खान ऐसे स्टार हैं जिनका कभी किसी हिरोइन के साथ नाम नहीं जुड़ा, लेकिन प्रियंका चोपड़ा एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनको लेकर कई खबरें अखबारों की सुर्खियां बनीं. कहा जाता है कि गौरी ने शाहरुख को प्रियंका के साथ फिल्म न करने की हिदायत दी थी.