Bollywood couples: साल 2025 कई सेलेब्रिटीज के लिए बेहद शुभ साबित हुआ. इस साल उनके घर में नई खुशियों ने कदम रखा. किसी ने नया घर लिया, तो किसी का घर बच्चे ने जन्म लिया. जिस कारण उनके लिए यह साल किसी त्योहार से कम नहीं रहा. चलिए तो जानते हैं उन सितारों के नाम जिनके घर साल 2025 (Bollywood couples) में बेटा आया और किसी के यहां खुद लक्ष्मी……..
1.कौशल और कैटरीना कैफ
View this post on Instagram
चलिए तो जानते हैं उन सितारों के नाम जिनके घर साल 2025 (Bollywood couples) में बेटा आया और किसी के यहां खुद लक्ष्मी……..
लिस्ट में पहला नाम विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Bollywood couples) का है. 7 नवंबर 2025 को एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था. इस मौके पर पापा विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को खुशखबरी दी थी. उन्होंने बताया था कि वह अब एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं.
2.कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
View this post on Instagram
लिस्ट में दूसरा नाम कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Bollywood couples) का है. 34 साल की कियारा और सिद्धार्थ साल 2025 (Bollywood Baby 2025) में माता-पिता बने हैं. एक्ट्रेस ने 5 जुलाई 2025 को ही एक बेटी को जन्म दिया था. कपल ने जिसका नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है.
3.राजकुमार राव और पत्रलेखा
View this post on Instagram
इस लिस्ट में तीसरा नाम राजकुमार राव और पत्रलेखा (Bollywood couples) का मौजूद है. स्टार कपल 15 नवंबर 2025 को मम्मी -पापा बने थे. इसी साल राजकुमार और पत्रलेखा की शादी की सालगिरह थी. इसी खास मौके पर दोनों की खुशियों को डबल करने के लिए बेटी का जन्म हुआ. लिहाजा, साल 2025 (Bollywood Baby 2025) स्टार्स के लिए और ज्यादा स्पेशल बन गया.
4.केएल राहुल और अथिया शेट्टी
View this post on Instagram
लिस्ट में चौथा नाम सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल का नाम हैं. कपल के घर भी इसी साल किलकारियां गूंजी है. दरअसल, 24 मार्च 2025 (Bollywood Baby 2025) अथिया और केएल के लिए तब खास बन गया, जब उनके घर बेटी का जन्म हुआ. सेलेब्रिटी कपल (Bollywood couples) ने बेटी का यूनिक नाम रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल की बेटी का नाम इवारा है.
5.सागरिका घाटगे और जहीर खान
View this post on Instagram
पांचवें नंबर पर सागरिका घाटगे और क्रिकेटर जहीर खान नाम है. कपल (Bollywood couples) ने 26 अप्रैल 2025 को अपने पहले बेटे का चेहरा देखा. शादी के 8 साल बाद माता-पिता बने सागरिका और जहीर की खुशी का ठिकाना नहीं है. क्योंकि दोनों सालों बाद पेरेंट्स बने हैं, ऐसे में लाजमी है कि साल 2025 (Bollywood Baby 2025) उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा.
6.परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा
View this post on Instagram
लिस्ट में छठे और आखिरी नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Bollywood couples) का शामिल है. 37 साल की परिणीति ने 19 अक्टूबर को बेटे को जन्म दिया था. वहीं, सेलेब्रिटी कपल ने अपने बेटा का नाम नीर रखा, जो कि खुद में बेहद यूनिक है. अगर कहे परिणीति और राघव के लिए साल 2025 (Bollywood Baby 2025) वरदान बना तो ये गलत नहीं होगा.
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड पार्टियों से क्यों दूर रहते हैं अक्षय खन्ना? ‘धुरंधर’ एक्टर ने खुद किया बड़ा खुलासा
