Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं। दुनिया का कोई दूसरा अरबपति उनके आसपास भी नहीं है। मुकेश अंबानी की (नेटवर्थ 7.5 लाख करोड़ रुपये) (90.6 बिलियन डॉलर) है। अभी तक आपने मुकेश अंबानी की नेटवर्थ, प्रॉपर्टीज़ और बिज़नेस के बारे में जाना है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके रिश्तेदार भी कम पैसे वाले नहीं हैं। अंबानी के रिश्तेदारों की लिस्ट में एक से बढ़कर एक अरबपति लोग शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही उनके 6 रिश्तेदारों के बारे में…
1. रसेल मेहता (Russell Mehta)
https://www.instagram.com/p/CrdEw08o_0h/?utm_source=ig_web_copy_link
रसेल मेहता (Russell Mehta) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के पिता हैं। वह दुनिया की नंबर वन डायमंड कंपनी रोजी ब्लू (Rosy Blue) के मालिक हैं। इतना ही नहीं यह नीरव मोदी (Neerav Modi) के रिश्तेदार भी है। डायमंड किंग रसेल मेहता और मोना मेहता (Mona Mehta) के तीन बच्चे हैं जिनमें श्लोका सबसे छोटी यानी तीसरे नंबर की हैं। रसेल मेहता की नेटवर्थ 3000 करोड़ रुपये है। आज रसेल की कंपनी 12 देशों में एक्टिव है।
2. वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant)
बिज़नेसमैन वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के पिता हैं। वह एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) कंपनी के सीईओ हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है। वहीं मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90अरब डॉलर से ज्यादा है। वह दुनिया के आठवें सबसे अमीर आदमी हैं।
3. नीना कोठारी (Nina Kothari)
https://www.instagram.com/p/Cu8psSdtzN9/?utm_source=ig_web_copy_link
नीना कोठारी (Nina Kothari) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बहन हैं, जो मीडिया से काफी दूर रहती हैं। अंबानी परिवार में जन्मी नीना कोठारी धीरूभाई अंबानी (DheeruBhai Ambani) की बेटी हैं। नीना कोठारी ने बिजनेस की दुनिया में खुद की एक पहचान बनाई है। एक एंटरप्रन्योर के रूप में इनका सफर 2003 में शुरू हुआ था। उस समय उन्होंने जावाग्रीन नामक एक कॉफी और फूड चेन कंपनी की स्थापनी की थीं। वह कोठारी शुर्ग्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की अध्यक्ष हैं और करोड़ों का कारोबार संभालती हैं। इनकी नेटवर्थ 52.4 करोड़ रुपये है।
4. निखिल आर.मेसवानी (Nikhil R. Meswani)
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रिलायंस को नई ऊँचाइयाँ छूने में मुकेश अंबानी के करीबी सहयोगी निखिल मेसवानी (Nikhil R. Meswani) की भूमिका भी अहम रही है। बता दें कि निखिल मेसवानी मुकेश अंबानी के गुरु रसिकलाल मेसवानी (Rasiklal Meswani) के बेटे और उनके भतीजे हैं। वह केमिकल इंजीनियर हैं, उन्हें मुकेश अंबानी का दायां हाथ माना जाता है। उनकी नेटवर्थ 24 करोड़ रुपये है।
5. अजय पीरामल (Ajay Piramal)
बिज़नेसमैन अजय पीरामल (Ajay Piramal) भारत के सबसे अमीर उधोगपतियों में से एक हैं। उनके बेटे आनंद (Anand Piramal) पीरामल की शादी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) से हुई है। वह ईशा के ससुर हैं। वह अजय पीरामल के चेयरमैन हैं। इनकी नेटवर्थ 28 हजार करोड़ रुपये है। पीरामल समूह की बिजनेस प्रमुख रुप से फार्मास्युटिकल, हेल्थकेयर एनालिटिक्स, रियल एस्टेट, फाइनेंशियल सर्विस और ग्लास पैकेजिंग के क्षेत्र में फैला हुआ है।
6. हितल मेसवानी (Hital.R. Meswani)
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भतीजे निखिल आर. मेसवानी (Nikhil R. Meswani) के बड़े भाई हितल मेसवानी (Hital R. Meswani) भी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के अहम लोगों में से एक हैं। ये साल 1990 में आरआईएल में शामिल हुए और 1995 से रिलायंस के बोर्ड में हैं। हजीरा पेट्रोकेमिक्लस और जामनगर रिफाइनरी कॉम्पलेक्स सहित रिलायंस की कई मेगा परियोजनाओं के सफल इंप्लीमेंटेशन के पीछे हितल मेसवानी का ही बुद्धि कौशल और चतुर दिमाग रहा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मिचेल स्टार्क ने ढाया कहर, अफगानी बल्लेबाज को चखाया 150 किमी की रफ्तार का स्वाद, पलक झपकते ही विकेटों का चिथड़ा उड़ाया‘