Web Series: इस वीकेंड अगर आप घर में रहकर ही एंटरटेनमेंट का सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए वेब सीरीज (Web Series) और फिल्मों को देख डालें। जनवरी का ये वीकेंड ओटीटी व्यूअर्स के लिए एक्शन, सस्पेंस और रोमांस से भरपूर होगा। इस हफ्ते कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) पर रिलीज हुई हैं, जिसे आप वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इन वेब सीरीज को आप कब और कहां देख सकते हैं।
इंडियन पुलिस फोर्स
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) स्टारर सीरीज (Web Series) 19 जनवरी को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है। इस सीरीज के साथ रोहित शेट्टी ने अपनी डिजीटल डेब्यू किया है।
सिक्सटी मिनट्स
एक्शन पैक्ड फिल्म ‘सिक्सटी मिनट्स’ (Sixty Minutes) भी 19 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है। इस वीकेंड आप इस वेब सीरीज (Web Series) को एंजॉय कर सकते हैं। इस जर्मन फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है।
सालार
प्रशांत नील की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) साल 2023 की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद अब प्रभास (Prabhas) की ये ब्लॉकबस्टर मूवी 20 जनवरी यानी आज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है।
किलर सूप
मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpai) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) की वेब सीरीज (Web Series) ‘किलर सूप’ (Killer Soup) 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को दर्शकों की तरह से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
द लीजेंड ऑफ हनुमान
एनिमेटेड सीरीज ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend Of Hanuman) का तीसरा सीजन भी ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुका है। 12 जनवरी को रिलीज हुई इस सीरीज वेब सीरीज (Web Series) को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disnep Hotstar) पर देख सकते हैं।
लव ऑन द स्पेक्ट्रम 2
19 जनवरी को ‘लव ऑन द स्पेक्ट्रम’ (Love On The Spectrum) का सीजन 2 रिलीज हो जाएगा। यह एक ऑस्ट्रेलियाई रियलिटी टेलीविजन शो है, जो ऑटिज्म से पीड़ित लोगों पर आधारित है। इस वेब सीरीज (Web Series) को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।