Posted inबॉलीवुड

Netflix पर इस हफ्ते धमाल, रिलीज़ हो रही हैं ये 7 फिल्में और वेब सीरीज़, लिस्ट देखना न भूलें

These-7-Films-And-Web-Series-Are-Releasing-On-Netflix-This-Week

Netflix : कड़ाके की ठंड पड़ रही है और साल 2025 का आखिरी महीना चल रहा है. ऐसे में रजाई में बैठकर अपने परिवार के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज और फिल्में देखने में सभी को बहुत मजा आता है. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर इस हफ्ते कई फिल्में और धमाकेदार सीरीज रिलीज होने वाली है. चलिए तो जानते हैं टॉप फिल्मों और सीरीज की लिस्ट….

1.द क्लोजर

नेटफ्लिक्स (Netflix) की लोकप्रिय सीरीज द क्लोजर का सातवा सीजन रिलीज होने वाला है. 22 दिसंबर को आप यह सीरीज अपने परिवार के साथ बैठ कर देख सकेंगे.

2. सिसिली एक्सप्रेस

अगर आप कुछ हल्की-फुल्की और मजेदार देखने के मूड में हैं, तो ‘सिसिली एक्सप्रेस’ आपके लिए परफेक्ट रहेगी. ये फिल्म दो सबसे अच्छे दोस्तों की कहानी है, जो क्रिसमस के मौके पर लोगों के लिए कुछ खास करने के इरादे से एक बेहद मजेदार बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं. फिल्म 22 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है.

3.ईडेन

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर की दुनिया में डूबना चाहते हैं, तो ‘ईडेन’ बिल्कुल परफेक्ट चॉइस है. ये फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें कुछ लोग सभ्यता छोड़कर एक दूरदराज के द्वीप पर नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश करते हैं, लेकिन असली खतरा वहाँ इंसान ही बन जाता है. ऑस्कर विनर डायरेक्टर रॉन हॉवर्ड की ये मास्टरपीस 23 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रही है.

4.किंग ऑफ कलेक्टिबिलिटीज – द गोल्डिन टच

कई लोगों का अनूठी चीजों का कलेक्शन करने का शौक होता है. लेकिन यह रोमांचक महंगा हो सकता है. ऐसी ही कहानी दिखाती है ‘किंग ऑफ कलेक्टिबल्स: द गोल्डिन टच’. तो 23 दिसंबर के लिए तैयार रहिए कुछ अमेजिंग स्टोरीज देखने के लिए. ‘द गोल्डिन टच’ नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी.

5. टॉम सेगुरा – टीचर

अगर पैरेंटिंग के रोजमर्रा के तमाशे और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के मजेदार किस्से सुनकर हंस-हंसकर पेट पकड़ना चाहते हैं, तो टॉम की स्टैंडअप स्पेशल आपके लिए बेस्ट है. थोड़ा विदेशी टच है, लेकिन कई बातें ऐसी हैं जो बिल्कुल देसी घरों में होती हैं.  24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रही है.

6. कवर अप

सच्ची कहानियां अक्सर किसी फिक्शन से कहीं ज्यादा चौंकाने वाली और रोमांचक होती हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 26 दिसंबर को रिलीज हो रही डॉक्यूमेंट्री ‘कवर-अप’ लेजेंड्री जांच-पड़ताल करने वाले पत्रकार सेमोर हर्श की जिंदगी और करियर पर आधारित है, जिन्होंने माई लाई नरसंहार से लेकर अबू ग़रीब तक के बड़े-बड़े कवर-अप्स को बेनकाब किया.

7. कैशेरो

यह कोरियन वेब सीरीज पैसा और ताकत पर आधारित है. कहानी एक ऐसे शख्स की है, जिसके पास अनोखी शक्तियां है. लेकिन कहानी में एक यह ट्वीस्ट है कि जब भी वह सुपरहीरो अपनी शक्ति का इस्तेमाल करता है तो उसके पैसे कम हो जाते हैं. यह वेब सीरीज 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की 3 हुस्न परियां जिन्होंने घर से भागकर रचाई शादी, अपने मां-बाप के भी नहीं दिखे आंसू

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...