These-Actors-Of-Ramayan-Serial-Said-Goodbye-To-The-World-Could-Not-See-The-Construction-Of-Ram-Temple

3. ललिता पवार

Lalita Pawar

ललिता पवार (Lalita Pawar) ने हिंदी सिनेमा में कई नकारात्मक किरदार निभाए हैं। लोगों ने उन्हें इन किरदारों में पसंद भी किया है. लेकिन, 80 के दशक में जब रामानंद सागर ने उन्हें अपने टीवी सीरियल ‘रामायण’ (Ramayana) में मंथरा के रूप में पेश किया और लोगों ने उनके अभिनय की सराहना की। ललिता पवार का निधन 24 फरवरी 1998 को पुणे में हुआ।