अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने थे माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने, देखें तस्वीरें

हर कोई लड़की अपने शादी के हर पल को एन्जॉय करना चाहती है। वहीं इस दिन के लिए उसके मन में हर तरह के सपने होते हैं। दुल्हन हर किसी की आँखों का उस दिन ख़ास आकर्षण केंद्र होती है। ऐसे में लड़कियों को दुल्हन बनने के लिए मेकअप और महंगे लहंगों का बहुत शौंक होता है। यही नहीं ऐसे मौको पर हमारी भारतीय संस्कृति में पुस्तैनी हार और लहंगे को भी महत्ता दी जाती है। वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को अपने शादी के दिन बड़े ही खास अवतार में देखा जाता है।

कईं एक्ट्रेसेस को उनकी शादी पर महंगे गहनों और लहंगों में लेकिन कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने परिवार और संस्कारों को मुख्य अहमियत देते हुए इन अभिनेत्रियों ने परिवार पुश्तैनी परंपराओं को निभाने के लिए दुल्हन बनते वक्त सासू माँ या फिर अपनी माँ की पसंद की चीज़ो को अपनाया। बताते हैं आज आपको ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने शादी के दिन अपनी माँ और सास के गहने और लहंगों को पहना।

करीना कपूर खान

अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने थे माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने, देखें तस्वीरें

साल 2012 करीना कपूर और सैफ अली खान शादी के बंधन में बंधे। करीना कपूर उस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज़ करती थी और अपने लुक्स को लेकर काफी पॉपुलर भी थीं। फैंस बेताब थे कि करीना ब्राइड बन कर कैसी दिखाई देंगी। यह उम्मीद भी थी कि वह अपने राखी भाई मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइनर ड्रेस को कैरी करेंगी लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ। उन्होंने अपनी माँ शर्मीला टैगोर का शरारा सूट चुना ,शरारा सोने की जारी से जड़ा और ओरेंज रंग का क्यों न काफी पुराना था, लेकिन यह उनके परिवार की परंपरा से जुड़ा हुआ था, जिसे शर्मीला की सास ने उन्हें सौंपा था।

दीपिका पादुकोण

अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने थे माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने, देखें तस्वीरें

काफी साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फिर शादी की। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है। शादी पर जहाँ दीपिका ने सब्यासाची का डिज़ाइनर लहंगा पहना था, वहीँ रिसेप्शन पर वह गोल्ड रंग की कांजीवरम साड़ी पहने नज़र आई थीं। यह साड़ी उन्हें उनकी माँ ने तोहफे में दी थी।

सोहा अली खान

अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने थे माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने, देखें तस्वीरें

पटौदी खानदान की लाडली बेटी सोहा अली खान ने एक्टर कुनाल खेमू से शादी की थी। शादी पर सोहा ने सब्यासाची का डिज़ाइनर लहंगा पहना था लेकिन अपने खानदानी गहने पहन कर ख़ूबसूरती को चार चाँद लगाए थे और उन्होंने माथे पर मांग टीका भी पहना था। गहने उन्हें उनकी माँ शर्मीला टैगोर ने दिए थे, जो कि बरसों से पटौदी परिवार की विरासत रहे थे। सोहा और कुणाल की अब एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया है।

सोनम कपूर

अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने थे माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने, देखें तस्वीरें

 

अनिल कपूर की बेटी बेटी सोनम कपूर की शादी आनंद आहूजा से हुई है। संगीत सेरेमनी के दौरान सोनम ने माँ सुनीता कपूर के गिफ्ट किये कुंदन के जड़ाऊ गहनों को पहना था।

नेहा धूपिया

अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने थे माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने, देखें तस्वीरें

साल 2018 में नेहा ने अंगद बेदी संग गुपचुप तरीके से शादी की थी। इस दौरान उन्होंने बलश पिंक कलर का लहंगा पहना था और साथ ही कुंदन और मोती से जड़ा हार कैरी किया था। उनके हाथों में बेदी परिवार की पुश्तैनी अंगूठी भी थी जो कि बेदी परिवार ने उन्हें तोहफे के रूप में दी थी।

कोंकणा सेन शर्मा

अपनी शादी में इन अभिनेत्रियों ने पहने थे माँ और सास के पुश्तैनी लहंगे-गहने, देखें तस्वीरें

कोंकणा सेन की शादी रणवीर शोरी से हुई थी फिलहाल अब दोनों एक साथ नहीं हैं, लेकिन इनकी शादी काफी चर्चित रही है। कोंकणा ने ब्राइडल लुक में चार चाँद लगाने के लिए अपनी दादी माँ के गहने पहने थे।

"

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *