1.रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana)
साउथ इंडस्ट्री में नंबर वन फेमस एक्ट्रेस का टाइटल जाता है, फेमस साउथ एक्ट्रेस (South Actress) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) को आज सभी का नेशनल क्रश बनी हुई है। बस इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है कि इस अभिनेत्री ने काफी कम समय में ही बैक ट बैक हिट फिल्मों में सफलता हासिल की है और उसी के साथ फेम भी हासिल कििया है। रश्मिका साउथ इंडस्ट्री की सबसे डिमांनडिंग एक्ट्रेस मानी जाती है। जिसके चलते आज ये साउथ की मोस्ट फेमस और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैंं।
ये भी पढ़ें: ENG vs NZ: जो रूट ने ट्रेंट बोल्ट के साथ किया खिलवाड़, 145 की रफ्तार वाली गेंद पर रिवर्स में जड़ दिया छक्का