These-Bollywood-Beauties-Betrayed-Their-Love-And-Married-A-Rich-Man-For-The-Sake-Of-Money

10.करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

Karisma Kapoor-Sanjay Kapoor
Karisma Kapoor-Sanjay Kapoor

90 के दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेस और कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने प्यार और सगाई तो की अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से लेकिन शादी रचा ली संजय कपूर (Sanjay Kapoor) से। करिश्मा अब भले ही कहती हों कि सजंय उन्हें परेशान करते थे लेकिन संजय एक बड़े व कामयाब बिज़नेसमैन थे और उनके पास लड़कियों की कमी नहीं थी क्योंकि सभी उनकी दौलत की वजह से उनकी तरफ़ आकर्षित थीं। अगर संजय इतने ही बुरे थे तो करिश्मा की शादी 11 साल नहीं टिकती और उन्हें तलाक़ के बाद मुआवजे के तौर पर इतनी बड़ी रक़म भी नहीं मिलती।

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर को नहीं पसंद थी आलिया भट्ट, इस बॉलीवुड हसीना संग लेना चाहते थे सात फेरे,खुद बयां किया दिल का हाल

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें