These-Bollywood-Beauties-Betrayed-Their-Love-And-Married-A-Rich-Man-For-The-Sake-Of-Money

4.किम शर्मा (Kim Sharma)

Kim Sharma-Anil Panjani
Kim Sharma-Anil Panjani

किम शर्मा (Kim Sharma) ने बॉलीवुड (Bollywood) में बहुत सी फिल्मो में काम किया लेकिन इनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। किम हमेशा से ही अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में बनी रहतीं थीं। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के साथ अफेयर को लेकर भी वह काफी फेमस हुई थीं। किम ने अनिल पंजानी (Anil Panjani) जैसे अमीर व्यक्ति से लवमैरिज की थी। खबरों के अनुसार बताया जाता है कि किम शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड को छोड़कर पैसों के लिए अनिल से शादी की थी। तभी तो सेक्सी किम ने बेडौल और थुलथुले शरीर के अनिल को अपना हमसफ़र बना लिया। फिलहाल किम और अनिल अलग रह रहे हैं।