6.विद्या बालन (Vidya Balan)
विद्या बालन (Vidya Balan) का नाम बॉलीवुड (Bollywood) की टैलेंट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आता है। विद्या के दीवानों की भी कोई कमी नहीं थी, लेकिन फिर भी विद्या ने दो बार तलाक ले चुके जाने माने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) की तीसरी पत्नी होना स्वीकारा। हालांकि ये विद्या का पर्सनल मैटर है पर कहा तो ये भी जाता है कि सिद्धार्थ जैसे नामी और पैसेवाले आदमी से भला कौन शादी नहीं करेगा।