7.आयशा टाकिया (Ayesha Takia)
बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) आयशा टाकिया (Ayesha Takia) का नाम फरहान आज़मी (Farhan Azmi) से जुड़ा तो सबको हैरानी हुई भला आयशा जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस को लड़को की क्या कमी थी। दोनों की जोड़ी कहीं से परफेक्ट नहीं लगती। लेकिन जब किसी के पास पैसा होता है तो उसमें सबको परफेक्शन नज़र आने लगता है। कहीं न कहीं आयशा टाकिया ने फरहान से पैसों के लिए शादी की है। आयशा को भी फरहान के साथ अपना भविष्य ज्यादा सुरक्षित नज़र आया।