Unmarried TV Actress: छोटे पर्दे पर काम करने वाली एक्ट्रेसेस (Unmarried TV Actress) की लोकप्रियता किसी से कम नहीं होती है. बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से ज्यादा टीवी की हसीनाओं को प्यार मिलता है. इन अभिनेत्रियों की एक झलक पाने के लिए फैंस कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. टीवी पर उनकी बहूओं वाली इमेज लोगों को दिल में बस जाती है जो कि रियल लाइफ में अब तक सिंगल है. अगर हम इन एक्ट्रेसेस की गिनती करें तो बहुत लंबी होगी. लेकिन आज हम आपको 4 मशहूर हसीनाओं (Unmarried TV Actress) के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सालों तक काम किया. मगर कभी शादी नहीं की……
1. शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde)
लिस्ट में पहला नाम भाभी जी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे (Unmarried TV Actress) का है. जिन्होंने सालों तक टेलीविजन की दुनिया की रानी रही हैं. हालांकि, ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरियल से उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई. बता दें कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर भी रह चुकी है. अब वह 44 की हो चुकी है. लेकिन अब तक शादी नहीं की है. बता दें कि शिल्पा टीवी एक्टर रोमित राज को डेट कर चुकी हैं. दोनों ‘मायका’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. फिर साल 2009 में रोमित और राज ने सगाई भी कर ली थी. इसके बावजूद दोनों ने कुछ समय बाद ही रिश्ता खत्म कर लिया.
2. साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar)
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Unmarried TV Actress) का है. कहानी घर-घर की और बड़े अच्छे से साक्षी तंवर ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था. वहीं, साक्षी तंवर निजी जिंदगी की वजह से खूब सुर्खियों में रही हैं. उनका नाम समीर कोचर के साथ भी जुड़ चुका है. एक बिजनेसमैन के साथ साक्षी की शादी की खबरें भी उड़ी थी. लेकिन एक्ट्रेस ने इन खबरों का खंडन किया. गौरतलब है कि 46 साल की हो चुकी साक्षी ने कभी शादी नहीं की और 2018 में एक बच्ची को गोद लिया. अब वह एक सिंगल मदर के रूप में उसकी परवरिश कर रही हैं.
3. नेहा मेहता (Neha Mehta)
इस लिस्ट में तीसरा नाम अंजलि मेहता (Unmarried TV Actress) का नाम शामिल है. वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि मेहता के किरदार के लिए जानी जाती हैं. साथ ही वह स्टार प्लस के धारावाहिक भाभी में मुख्य किरदार के लिए भी पहचानी जाती है. इसके अलावा अंजलि कई गुजराती नाटकों में भी काम कर चुकी हैं. बता दें कि 42 साल की हो चुकी अंजलि मेहता अब तक कुंवारी हैं, उन्होंने शादी नहीं की है.
4. जया भट्टाचार्य (Jaya Bhattacharya)
कुंवारी अभिनेत्रियों की लिस्ट में आखिरी नाम जया भट्टाचार्य का है, जो कि किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाली सीरीज “साराब” से की थी. इसके बाद उन्होंने “सीआईडी”, “जय हनुमान” और “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” से काफी लोकप्रियता हासिल की.
जया भट्टाचार्य (Unmarried TV Actress) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम, झाँसी की रानी और गंगा जैसे सीरियल में अपनी छाप छोड़ी है। जया को थपकी प्यार की में वसुंधरा पांडे का किरदार निभाने से काफी लोकप्रियता मिली। वर्तमान में वह सिलसिला बदलते रिश्तों का में दिखाई दे रही हैं। कई हिट टीवी सीरियल्स में दमदार भूमिकाएं निभाने वाली जया 43 साल की होने के बावजूद अभी तक अविवाहित हैं।
