Shaka Laka Boom Boom: 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) बच्चों के बीच काफ़ी लोकप्रिय था. इसके शुरुआती 30 एपिसोड दूरदर्शन पर दिखाए गए थे. इसके बाद, यह धारावाहिक 2000 से स्टार प्लस पर प्रसारित होने लगा.
संजू के किरदार और उसकी जादुई पेंसिल को आज भी कोई देख ले, तो उसे अपने बचपन के दिन याद आ जाएँगे. याद कीजिए कैसे संजू अपनी जादुई पेंसिल से सारी मुश्किलें सुलझा लेता था. तो चलिए अब देखते हैं कि शो के ये चहेते बाल कलाकार बड़े होकर कैसे दिखते हैं.
हंसिका मोटवानी

सीरियल की करुणा यानी हंसिका मोटवानी को तो अब आप अच्छी तरह पहचान ही गए होंगे. हंसिका मोटवानी तेलुगु फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों और ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) में भी एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं. हंसिका अब तक 50 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हंसिका मोटवानी अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं.
Also Read…शेट्टी बहनों में किसके पास है ज्यादा प्रॉपर्टी और लग्ज़री कारें? Net Worth तुलना हुई वायरल
किंशुक वैद्य

बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले किंशुक वैद्य की तस्वीर देखते ही आपको ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) के संजू की याद आ जाएगी. वही संजू जिनकी जादुई पेंसिल ने 90 के दशक में हम सबको दीवाना बना दिया था. मुख्य किरदार संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य अब कुछ ऐसे दिखते हैं. किंशुक की ख्वाहिश फाइटर प्लेन उड़ाने की थी, लेकिन चश्मा पहनने की वजह से उनका सपना अधूरा रह गया और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया.
मधुर मित्तल और रीमा वोहरा
टीटो यानी मधुर मित्तल इस सीरियल के कॉमेडी किरदार माने जाते हैं. उन्होंने स्लमडॉग मिलियनेयर, वन टू का फोर जैसी फिल्मों में काम किया है. ये हैं रीमा वोहरा जिन्होंने संजना का किरदार निभाया था और सीरियल की स्टाइलिश गर्ल मानी जाती थीं। बड़े होने के बाद भी उन्होंने सीरियल्स में काम करना जारी रखा. आपने उनका काम ना आना इस देस लाडो, भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप, यम हैं हम जैसे सीरियल्स में देखा होगा.
आदित्य कपाड़िया
शाका लाका बूम बूम में सबसे डरपोक लड़के का किरदार निभाने वाले जग्गू यानी अदनान जेपी बड़े होने पर ऐसे दिखते हैं. आपको संजू का दोस्त झुमरू तो याद ही होगा. ये हैं आदित्य कपाड़िया जिन्होंने ये किरदार निभाया है. बड़े होने के बाद भी उन्होंने एक दूसरे से करते हैं प्यार हम, अदालत, बड़े अच्छे लगते हैं और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे सीरियल में काम किया है।
Shaka Laka Boom Boom से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें