उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो के कारण खबरों में बनी रहती हैं। अब तो लाखों लोग भी उनकी इन अदाओं के दीवाने हो गए हैं। उर्फी आए दिन नए लुक के साथ अपने फैंस के सामने आती हैं। उनको देख कर लोग अपनी सांसे थाम लेते हैं।
ऐसा ही हाल ही में शेयर किए गए वीडियो के कारण हुआ हैं। इस वीडियो के देखने के बाद लोगों को सच में मानना ही पड़ेगा कि उर्फी (Urfi Javed) की खूबसूरती के आगे लोग अपनी सुधबुध भी खो देते हैं।
Urfi Javed ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियों
https://www.instagram.com/p/Cefmul3IXxN/?utm_source=ig_web_copy_link
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं इसमें वह मुंबई की बारिश में नहाते हुए नजर आ रही हैं और भीगी – भागी साड़ी में उनका हुस्न को देख कर लोग अपनी आहें भरने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस वीडियों में उर्फी का हुस्न और भी निखर गया है।
पतली कमर के साथ भीगी साड़ी में नजर आई उर्फी
https://www.instagram.com/reel/CfBPnbslqHh/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें इस वीडियो में उर्फी छाते के नीचे डांस करती हुई दिखाई दें रही हैं और पलक झपकते ही वे कपड़े बदल कर सामने आ जाती हैं। एक तो पहले से ही उर्फी (Urfi Javed) काफी खूबसूरत हैं ऊपर से भीगी साड़ी में उर्फी ने अपने फैंस की सांसे रोक दी। उनकी गीली जुल्फें और पतली कमर किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं।उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा हैं। लोग उनके इस वीडियों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
देश – विदेश में उर्फी के फैशन की हो रही हैं तारीफ
https://www.instagram.com/reel/Ce7ysh9jSmI/?utm_source=ig_web_copy_link