Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड का क्यूट एक्टर जिसने साइन की एक साथ 40 फिल्में, शाहरूख और सलमान को दी मात

This Bollywood Actor Signed 40 Films At Once, Yet His Career Still Flopped.
This Bollywood actor signed 40 films at once, yet his career still flopped.
Bollywood Actor: बॉलीवुड में हर साल हीरो बनने का सपना लेकर कई लड़के आते हैं. लेकिन उन्हें सफलता मिलने में सालों लग जाते हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी बदकिस्मत होते हैं, जिन्हें फिल्में भी मिलती है. लेकिन बाद में वह गुमनाम हो जाते हैं. ऐसा ही एक एक्टर था. जिसने हिंदी सिनेमा में 1983 में डेब्यू किया. लेकिन उसे पहचान 2000 में मिली. फिर उसने 10 सुपरहिट फिल्मों में काम किया. दर्शक उन्हें इतना प्यार करने लगे थे कि सलमान खान और शाहरूख खान को भी भूल गए थे. हालांकि कुछ सालों बाद वो एक्टर (Bollywood Actor) गायब हो गया.

कौन हैं वो Bollywood Actor?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उनका नाम जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) हैं. क्यूट चेहरे के साथ जुगल हंसराज कम वक्त में ही इंडस्ट्री में मशहूर हो गए थे. एक वक्त ऐसा भी आया कि वह शाहरूख खान और सलमान खान से भी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे. जुगल हंसराज की पहली फिल्म 1983 में ‘मासूम’ थी. हालांकि इस फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया था.

बतौर लीड एक्टर जुगल (Bollywood Actor) ने 1994 में ‘आ गले लग जा’ थी से अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में उर्मिला मातोंडकर दिखाई दी थीं. एक्टर ने अपने लुक और स्टाइल से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी .

एक साथ साइन की 40 फिल्में

जुगल (Bollywood Actor) के करियर के सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई शाहरूख खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मोहब्बतें’. इस फिल्म के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए. उनके पास प्रोजेक्ट्स की लाइन लग गई. हर कोई जुगल को अपनी फिल्म में लेना चाहता था. गौरतलब है कि एक वक्त पर जुगल हंसराज ने 40 फिल्में साइन कर ली.

जिसमें से कुछ बनी तो कुछ ठंडे बस्ते में बंद होकर रह गई. लेकिन जुगल इन फिल्मों में ऐसे उलझे की अच्छी फिल्मों पर ध्यान नहीं दे पाए और कई अच्छे मौके गंवा बैठे. जिस वजह से उनका करियर ऊंचाईयों पर पहुंचने से पहले डूब गया.

अब ये काम कर रहे हैं जुगल

जुगल हंसराज ने एक पुराने इंटरव्यू में दिल खोलकर बात की थी कि बॉलीवुड में उन्हें ‘जिंक्स’ का टैग लगा दिया गया था.  फिल्म इवेंट्स में जाते ही लोग उनका मजाक उड़ाते थे, कईयों ने तो उन्हें सीधे ‘मनहूस’ तक कह दिया. जुगल के लिए ये दौर काफी मुश्किल था. लेकिन अब वह अपने आंसूओं को पीछे छोड़ आगे निकल चुके हैं. अब जुगल हंजराज धर्मा प्रोडक्शंस की क्रिएटिव टीम का हिस्सा हैं, जहां वो स्क्रिप्ट सिलेक्शन और डेवलपमेंट में अहम रोल निभा रहे हैं.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...