Bollywood : बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितने भी सफल स्टार्स हैं, सभी ने संघर्ष देखा है. किसी के पास दो वक्त की रोटी भी नहीं थी. तो किसी ने सड़क किनारे सो कर गुजारा किया. लेकिन आज ये कलाकार इंडस्ट्री में नाम बना चुके हैं, और अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. इन्होंने ना सिर्फ अपने जीवन को संवारा बल्कि युवाओं के लिए भी प्रेरणा बने. अगर आप जिंदगी में कुछ करने की ठान ले तो आप को कोई नहीं रोक सकता.
आज हम आपको सिनेमा जगत (Bollywood) के ऐसे ही एक दिग्गज के बारे में बताएंगे जो एक वक्त पर सिर्फ 200 रूपये कमाता था. अब वो 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मालिक बन चुका है.
कौन हैं Bollywood का ये सुपरस्टार?
दरअसल, हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं, वह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हैं. ‘शॉटगन’ के नाम से मशहूर शत्रुघ्न ने अपनी जीवन में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने बॉलीवुड (Bollywood) स्टार बनने से पहले तंगहाली में वक्त काटा है. लेकिन जब उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला, तो उन्होंने दिखा दिया अगर आप में जुनून है तो कोई आपकी सफलता में रोड़ा नहीं बन सकता. लेकिन आज हम शत्रुघ्न सिन्हा के उस सफर के बारे में बताएंगे जिसे हर कोई नहीं जानता. कैसे वह एक अभिनेता बनने से पहले तंगहाली में रहे और गुजारा किया.
शत्रुघ्न सिन्हा ने सुनाई अपनी आपबीती
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा (Bollywood) ने अभिनेता बनने से पहले कई काम किए थे. जिससे उनका महीनेभर का गुजारा चल जाता था. इस बात का खुलासा खुद सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में एक बार एक्टर ने किया था. उन्होंने कहा, ”मैं आपके सामने उदाहरण हूं कि मैं पांच रुपये में रेडियो प्ले करने गया था स्ट्रगल डेज में.”
“फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल किसी एक का नहीं, दिग्गजों का इतिहास भरा पड़ा है. धर्मेंद्र साहब ने कितना संघर्ष किया, अमिताभ बच्चन कितने मुश्किल दौर से गुज़रे. ऐसे कई महान कलाकार हैं जो कभी फुटपाथों पर, रेलवे स्टेशनों पर रात गुजारते थे और आज सुपरस्टार हैं. मैं भी उसी दौर से गुज़रा हूँ… महीना मुश्किल से 150–200 रुपये में कटता था. उसी में कपड़े धोना, बस से सफर करना, खाना… और कई बार तो खाना भी नहीं मिल पाता था. लेकिन हिम्मत नहीं हारी. अंदर एक आग थी, एक जुनून था कि जिंदगी में कुछ बड़ा करना है, और जरूर करेंगे. आखिरकार ऊपरवाले ने सुना… मुझे सही रास्ता मिला, सही दिशा मिली और वहीं से सफर बदल गया.”
किन फिल्मों में शत्रुघ्न सिन्हा ने किया काम?
शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत पहली फिल्म साजन से की थी. इसके बाद उन्होंने दोस्त (1974) · कालीचरण (1976) · काला पत्थर (1979) · दोस्ताना (1980) · शान (1980) · मेरा दोस्त मेरा दुश्मन (1984) · अंतरजाली यात्रा (1987). जैसी फिल्में की. आज भी उनकी बेहतरीन अदाकारी की फैंस तारीफ करते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा अपने दौर के बेहतरीन एक्टर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी नहीं हैं सोनाक्षी सिन्हा, इस एक्ट्रेस के साथ थे पिता के संबंध, जिसकी वजह से…..
