Three-Bollywood-Stars-Who-Became-Poor-From-Rich-Became-Desperate-For-Every-Penny-In-The-Last-Moments-Of-Their-Life

Bollywood: सपनों की मायानगरी मुंबई में हर कोई स्टार बनने का सपना लेकर आता है। यहां आकर कई लोगों की जिंदगी बदल जाती है तो कुछ थक हारकर वापस लौट जाते हैं। लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) में कब किसकी किस्मत पलट जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। इस इंडस्ट्री ने लाखों कलाकारों को सड़क से उठाकर स्टार बना दिया, तो वहीं कई सितारे चमक कर गुमनामी के अंधेरे में चले गए। आज हम इस आर्टिकल में बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें नाम, रुतबा और शोहरत सब कुछ मिला। लेकिन जिंदगी के आखिरी वक्त में ये सितारे अकेलेपन और गरीबी से जूझते रहे।

1.परवीन बॉबी

3 बॉलीवुड सितारे जो अमीर से हो गए गरीब, जिंदगी के आखिरी पलों में पाई-पाई के लिए हो गए मोहताज

अपनी खूबसूरती और अदाओं के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस परवीन बॉबी (Parveen Babi) का जीवन बेहद फिल्मी रहा। एक समय में परवीन बॉबी बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेस हुआ करती थी। लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में एक्ट्रेस साइक्लॉजिकल बीमारी से जूझ रहीं थी। साल 2005 में परवीन बॉबी को उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि मौत से पहले परवीन बॉबी के अकाउंट में एक भी रुपये नहीं थे।