Three-Bollywood-Stars-Who-Became-Poor-From-Rich-Became-Desperate-For-Every-Penny-In-The-Last-Moments-Of-Their-Life

2. इमरान खान

3 बॉलीवुड सितारे जो अमीर से हो गए गरीब, जिंदगी के आखिरी पलों में पाई-पाई के लिए हो गए मोहताज

आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर इमरान खान (Imran Khan) ने भी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिल पाया। इरफान काफी लंबे से इंडस्ट्री से दूर हैं और उन्हें आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ा है।  इमरान ने अपनी गाड़ी फरारी को बेचकर एक फॉक्सवैगन कार ले ली है। वह पाली हिल के अपने आलीशान बंगले से बाहर आ गए हैं और इस समय बांद्री के एक अपार्टमेंट में रहते हैं और साधारण लाइफस्टाइल जी रहे हैं। उनके पास सिर्फ तीन प्लेट, तीन काटे, दो कॉफी मग और एक फ्राइंग पेन है।