Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड की 3 सबसे बड़ी हीरोइन्स जिनकी नानी-परनानी कोठे पर नाचती थीं, नाम जानकर होगी हैरानी

बॉलीवुड की 3 सबसे बड़ी हीरोइन्स जिनकी नानी-परनानी कोठे पर नाचती थीं, नाम जानकर होगी हैरानी
Bollywood Actresses: बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं (Bollywood Actresses) जिन्होंने गरीब परिवारों से निकलकर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो कि तवायफों के खानदान से ताल्लुक रखती हैं. अगर वह भी उन बदनाम गलियों से निकलकर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाती तो वो भी अपनी मां और नानी की तरह कोठों पर नाच रही होती. चलिए तो आज जानते हैं ऐसी ही 3 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) के बारे में……

1. नरगिस (Nargis)

लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड (Bollywood Actresses)  की ‘मदर इंडिया’ नरगिस का है. उन्होंने ‘मदर इंडिया’ (1957), ‘श्री 420’ (1955), ‘आवारा’ (1951), और ‘बरसात’ (1949) जैसी यादगार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने राज कपूर के साथ कई फिल्में की है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि नरगिस की मां जद्दनबाई कोलकाता की मशहूर तवायफ थीं. उनका बचपन कोठे पर बीता था. जानकारी के मुताबिक, जद्दनबाई की मां दलीपा बाई यानी नरगिस की नानी भी इलाहाबाद की मशहूर तवायफ थीं.

2. सायरा बानो (Saira Banu)

लिस्ट में दूसरा नाम सायरा बानो का है. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की थी. जिनमें उनकी पहली फिल्म ‘जंगली’ (1961) है. इसके बाद उनकी ‘पड़ोसन’ (1968), एक्शन-कॉमेडी ‘हेरा फेरी’ (1976), और दिलीप कुमार के साथ ‘गोपी’ (1970) और ‘सगीना’ (1974) शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, सायरा बानो की मां, दादी और परदादी तीनों कोठे पर बैठती थीं.

हालांकि उनकी मां और दादी वो कोठा चलाती थी. लेकिन यह सब उन्होंने मजबूरी में शुरू किया था. उनकी मां को महज 7 साल की उम्र में यह काम करना पड़ा था. फिर 18 साल की उम्र में उनकी एक बेटी हुई. जिसका नाम उन्होंने बड़े ही प्यार से शमशाद रखा. लेकिन अभिनेत्री (Bollywood Actresses)  ने बॉलीवुड में आने के बाद अपना पान शमशाद से बदल कर सायरा बानो रख लिया.

3. फातमा बेगम (Fatma Begum)

इस सूची में तीसरे नंबर पर और अंतिम में फातमा बेगमशामिल है. वह एक भारतीय अभिनेत्री, निर्देशक और पटकथा लेखक थी. बता दें कि फातमा बेगम भी तवायफों के खानदान से ताल्लुक रखती थी. उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग से लोगों को दिल जीत बल्कि निर्देशन के क्षेत्र में भी सफलता पाई. उन्होंने एक्टिंग के साथ अपने एक प्रोडक्शन हाउस की भी शुरूआत की. जिसका नाम उन्होंने विक्टोरिया-फातमा फिल्म्स रखा.

5 बॉलीवुड जोड़ियां जिन्हें देखकर सबने कहा था ‘ये तो कभी नहीं चलेगी’… और फिर रातों-रात ब्लॉकबस्टर बन गईं

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...