1. नरगिस (Nargis)
लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड (Bollywood Actresses) की ‘मदर इंडिया’ नरगिस का है. उन्होंने ‘मदर इंडिया’ (1957), ‘श्री 420’ (1955), ‘आवारा’ (1951), और ‘बरसात’ (1949) जैसी यादगार फिल्मों में काम किया है. उन्होंने राज कपूर के साथ कई फिल्में की है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि नरगिस की मां जद्दनबाई कोलकाता की मशहूर तवायफ थीं. उनका बचपन कोठे पर बीता था. जानकारी के मुताबिक, जद्दनबाई की मां दलीपा बाई यानी नरगिस की नानी भी इलाहाबाद की मशहूर तवायफ थीं.
2. सायरा बानो (Saira Banu)
लिस्ट में दूसरा नाम सायरा बानो का है. उन्होंने अपने करियर में कई फिल्में की थी. जिनमें उनकी पहली फिल्म ‘जंगली’ (1961) है. इसके बाद उनकी ‘पड़ोसन’ (1968), एक्शन-कॉमेडी ‘हेरा फेरी’ (1976), और दिलीप कुमार के साथ ‘गोपी’ (1970) और ‘सगीना’ (1974) शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, सायरा बानो की मां, दादी और परदादी तीनों कोठे पर बैठती थीं.
हालांकि उनकी मां और दादी वो कोठा चलाती थी. लेकिन यह सब उन्होंने मजबूरी में शुरू किया था. उनकी मां को महज 7 साल की उम्र में यह काम करना पड़ा था. फिर 18 साल की उम्र में उनकी एक बेटी हुई. जिसका नाम उन्होंने बड़े ही प्यार से शमशाद रखा. लेकिन अभिनेत्री (Bollywood Actresses) ने बॉलीवुड में आने के बाद अपना पान शमशाद से बदल कर सायरा बानो रख लिया.
