मुंबई: साल 2020 का सफर भी बस कुछ महीनों में खत्म होने को है. हालांकि यह साल सभी के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा है. वहीं यह साल कोरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी कुछ खास नहीं रहा है. लेकिन 2010 से लेकर 2019 तक का सफर बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा है.
इंडस्ट्री की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, इतना ही नहीं कई फ़िल्में ऐसी भी हैं जिन्हें सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में जगह बनाई. चलिए आज हम उन टॉप 10 फिल्मों की बात करते हैं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ धमाल ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की है
10. पद्मावत (585 करोड़ रूपये)
संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पद्मावती और रणवीर सिंह सुल्तान अल्लुद्दीन खिलजी व शाहिद कपूर ने महाराजा रतन सिंह की भूमिका निभाते नजर आये थे. यह फिल्म लम्बे समय तक विवादों में रही थी. जिसकी वजह से कई बार इसकी रिलीज डेट भी आगे बढाई गई.
इस फिल्म को कई सारे शहरों में बैन भी किया गया था. हालंकि विवादों के बाद भी संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 2018 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. इतना ही नहीं दीपिका-रणवीर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब धमाल मचाया और 585 करोड़ रूपये की कमाई की है.