इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने की है सबसे ज्यादा कमाई, नंबर 1 की अर्निंग जानकर होगी हैरानी

6. 2.O (821 करोड़ रूपये)

इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने की है सबसे ज्यादा कमाई, नंबर 1 की अर्निंग जानकर होगी हैरानी

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत व अक्षय कुमार की फिल्म 2.O साल 2010 में आई फिल्म इनथेरियन की सीक्वल थी. 2.O साल 2018 की सबसे हाई बजट वाली फिल्म थी. यह एक 3डी फिल्म थी. इस फिल्म को एस.शंकर ने डायरेक्ट किया था.

जानकारी के मुताबिक एस. शंकर की सभी फ़िल्में बिलकुल हटकर होती हैं. 2.O में रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन व सुधांशु पाण्डेय लीड रोल निभाते नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म को जिस तरह बनाया गया था, इस फिल्म से उस तरह रिजल्ट नहीं मिला.

आपको बता दें अक्षय की यह दक्षिण की पहली फिल्म थी. जिसमें वह खलनायक की भूमिका निभाते नजर आए थे. इस फिल्म का बजट 500-600 करोड़ रुपये के बीच में था. हालांकि इस फिल्म ने 821 करोड़ रूपये कमाए थे. जबकि दूसरी कई सारी फिल्मों ने अपने बजट से कहीं ज्यादा का कलेक्शन किया था, लेकिन 2.O अपने बजट का दोगुना भी नहीं कमा सकी.

ऐसे में अगर इस फिल्म की बात करें तो अक्षय और रजनीकांत की यह फिल्म भारत के बेस्ट फिल्मों में से एक है. वहीं अगर हम वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो यह अब तक की नम्बर वन फिल्म है. रजनीकांत की फिल्म ‘2.O (Robot 2.O)’ को तमिलनाडु में साल 2018 में सबसे पसंदीदा फिल्म का दर्जा भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें:सुशांत के वकील विकास सिंह पर भड़के चेतन भगत, जानिए पूरी कहानी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *