4. सीक्रेट सुपरस्टार (957 करोड़ रूपये)
आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार साल 2017 में रिलीज हुई थी. सीक्रेट सुपरस्टार एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. इस में आमिर खान के अलावा जायरा वसीम, मेहर विज, राज अर्जुन मुख्य भूमिका निभाते नजर आए हैं. बता दें फिल्म में मेहर विज ने जायरा की मां और राज अर्जुन ने पिता का रोल निभाया था. यह फिल्म भारत की सबसे सक्सेसफुल फिल्म में से एक है. जब आप इस फिल्म का बजट और कमाई सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ का था, लेकिन इस फिल्म ने 957 करोड़ रूपये की कमाई की थी. आमिर की इस सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि चीन में भी खूब पसंद किया गया था.
आपको बता दें सीक्रेट सुपरस्टार’ ने कमाई के साथ ही अपनी पिछली फिल्म ‘दंगल’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. चीन में रिलीज हुई इस फिल्म के साथ आमिर वर्ल्ड वाइड 100 मिलियन कलेक्शन करने वाले एक्टर बन गए थे. इसके पहले उनकी ‘दंगल’ और ‘पीके’ ने भी यह आंकड़ा पार किया था.
दंगल’ ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 47 दिन में 1200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। अद्वैत चंदन निर्देशित ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जब भारत में रिलीज हुई थी, तब इसने अकेले देश में केवल 62 करोड़ का कलेक्शन किया था। यह फिल्म एक ऐसी मुस्लिम लड़की (जायरा वसीम) की कहानी है, जो सिंगर बनना चाहती है। मगर रूढ़ीवादी पिता इसके खिलाफ हैं। वहीं अगर फिल्म में आमिर खान के रोल की बात करें तो उनका स्पेशल एपियरेंस में हैं, जिन्होंने एक पंजाबी रैपर का रोल निभाया था. यह फिल्म रुढ़िवादी पिता और एक बेटी के सपनों पर आधारित है. जो अपने सिंगर बनने के सपने को पूरा करना चाहती है.