साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) का नाम दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया हैं। उन्होंने साउथ की रेबल (Rebel), मिर्ची (Mirchi), मुन्ना (Munna) और बाहुबली (Baahubali) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन फिल्म बाहुबली के साथ प्रभास को न सिर्फ साउथ में जाना गया बल्कि उन्हें पूरे देश में बेहद लोकप्रियता मिली।
अपनी इस फिल्म में निभाए किरदार और अपने अभिनय की बदौलत प्रभास (Prabhas) के आज लाखों चाहने वाले हैं। ऐसे में वह टॉलीवुड के नंबर वन स्टार बन गए हैं। जिसकी वजह से उनकी कमाई करोड़ों में हैं। तो आइए इस लेख के जरिये आज हम साउथ सुपरस्टार प्रभास की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं।
Prabhas की कमाई हैं करोड़ों में
![करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान 2 करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/Prabhas-Lokesh-Kanagaraj-300x225.jpg)
बता दें कि साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की कमाई का मुख्य साधन फिल्में और विज्ञापन हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रभास काफी सालों से एक फिल्म के लिए कम से कम 15 से 40 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड्स का प्रचार करने के लिए भी मोटी रकम चार्ज करते हैं। खबरों की मानें तो इस समय प्रभास की टोटल नेटवर्थ करीब 215 करोड़ रुपये हैं।
प्रभास के आलिशान घर की कीमत हैं करोड़ों में
![करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान 3 करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/prabhas-32-300x188.webp)
साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के घर की बात करें तो वह इस समय एक आलिशान घर में रह रहे हैं। उनका यह आलिशान घर हैदराबाद की सबसे अच्छी जगह में हैं। साल 2014 में वह अपने हैदराबाद के घर में शिफ्ट हुए थे। वहीं उनके घर की कीमत की बात करें तो, प्रभास का यह घर हैदराबाद के पॉश इलाके में होने की वजह से काफी मंहगा हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके इस आलिशान घर की कीमत करीब 65 करोड़ रुपये का हैं।
कई मंहगी कारों का कलेक्शन हैं प्रभास के पास
![करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान 4 करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/prabhas-adipurush-vfx-11598000312-1-300x225.webp)
वहीं प्रभास (Prabhas) को मंहगी कारों से भी बहुत प्यार हैं। उनके पास कई मंहगी कारों का कलेक्शन हैं। उनके कार कलेक्शन में स्कोडा सुपर्ब, बीएमडब्ल्यू एक्स3, जगुआर एक्सजेआर, रेंज रोवर और सब से मंहगी कार रोल्य रॉय फैंटम भी शामिल हैं। उनकी इन गाड़ियों की कीमत कई करोड़ों में हैं। लेकिन सबसे खास बात यह हैं कि प्रभास को अपनी कारों से इतना प्यार हैं कि वह इन के देख – रेख भी खुद करते हैं।
इन फिल्मों में प्रभास देंगे दिखाई
![करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान 5 करोड़ों का घर और दुनिया की सब से मंहगी कारें, बाहुबली Prabhas की टोटल नेटवर्थ जान कर आप भी रह जाएंगे हैरान](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/08/prabhasmarraige-300x200.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म के अलावा उनके पास फिल्म ‘सलार’ भी हैं। जो जल्द ही सिनमेघरों में आने वाली हैं। फिलहाल प्रभास इन दोनों की फिल्मों की शूटिंग के कारण काफी व्यस्त हैं। उनके फैंस को भी बेसब्री से अपने सुपरस्टार की फिल्म का इंतजार हैं। हालांकि फैंस को अभी इन फिल्मों को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता हैं।
यह भी पढ़िये :
बाहुबली फेम Prabhas की फिल्म ‘सालार’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म|
इन बॉलीवुड सितारों को नही पसंद करते हैं मोस्ट हैंडसम मैन Prabhas, जानिए क्या है वजह|