Toxic Movie Yash: रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. यश के 40वें बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म की टीजर रिलीज किया है. अब सोशल मीडिया पर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ ट्रेंड कर रही है. 2 मिनट 51 सेकंड में यश को देख फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं. अब फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म ‘टॉक्सिक’ (Toxic Movie Yash) में यश की फीस सामने आई है. चलिए तो जानते हैं स्टार एक्टर ने कितनी फीस ली है……
यश ने कितनी ली ‘टॉक्सिक’ के लिए फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नड़ सुपरस्टार यश (Toxic Movie Yash) ने ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups) के लिए करीब 50 करोड़ रूपये तक की फीस ली है. यश की यह ‘मोस्ट अवेटेड’ फिल्म उनके अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मोंस्टर माइंड क्रिएशंस’ और KVN प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाई जा रही है. हालांकि, ‘केजीएफ’ (KGF) स्टार यश एक फिल्म के लिए लगभग 80 से 150 करोड़ या उससे ज्यादा फीस लेते हैं. फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) के लिए उनके 100-200 करोड़ रुपये तक की फीस लेने की रिपोर्ट है. वहीं, अभी तक उनकी चार्ज को लेकर मेकर्स द्वारा कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups की स्टारकास्ट
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में यश (Toxic Movie Yash) के साथ कई बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में यश के साथ-साथ तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, हुमा कुरैशी और काइल पॉल और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं, लंबे समय के बाद यश इस पिल्म के साथ एक बार फिर पड़े परदे पर एंट्री ले रहे हैं. अब टीजर रिलीज होने के बाद फैंस के बीच एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है.
कब होगी यश की ‘टॉक्सिक’ रिलीज?
फिल्म रिलीज की बात करें तो यश की ‘टॉक्सिक’ (Toxic Movie Yash) 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. लेकिन रणवीर सिंह की ‘रिवेंज’ भी यश की ‘टॉक्सिक’ के साथ आ रही है. ऐसे में दोनों स्टार्स की फिल्मों के बीच तगड़ा क्लैश देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ की सक्सेस के साथ रणवीर सिंह की ‘रिवेंज’ का भी ऐलान हो चुका है. फिल्म की पहली झलक भी फैंस को सिनेमाघरों में दिखाई गई थी. अब 19 मार्च का दिन दोनों फिल्मों के लिए खास होने वाला है. एक तरफ यश द सुपरस्टार कहलाते हैं, दूसरी ओर रणवीर सिंह की सितारे बुंलदियों पर है.
