Ajay Devgn की फिल्म 'दृश्यम 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में मिलेगा डबल मजा

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम पार्ट 2’ (Drishyam 2) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। दृश्यम को मिली अपार सफलता के बाद लोग भी बेसब्री से इस फिल्म के पार्ट 2 का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब दर्शकों का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

जी हां, अजय देवगन (Ajay Devgn) के फैंस के लिए बड़ी खुशबरी सामने आ रही है। दरअसल दृश्यम 2 का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Ajay Devgn ने फिल्म का पोस्टर किया शेयर

https://www.instagram.com/p/Cjwttu3Is0V/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में फिल्म की कहानी से जुड़े किस्से का जिक्र भी किया है। अजय ने कैप्शन में लिखा हैं कि,

“सच पेड़ के बीज की तरह है जितना भी चाहे दफना लो वो एक दिन बाहर आ ही जाता है।”

अजय ने अपने फैंस से किया सवाल

Ajay Devgn की फिल्म 'दृश्यम 2’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, फिल्म में मिलेगा डबल मजा

बता दें कि इससे पहले भी अजय (Ajay Devgn) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अंकाउट से ‘दृश्यम 2’ का लेटेस्ट पोस्टर साझा किया था। इस पोस्टर को शेयर करते हुए साथ ही उन्होंने अपने फैंस से एक और सवाल किया था। दरअसल अजय ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था,

“सवाल ये नहीं की आपकी आंखों के सामने क्या है। सवाल ये है कि आप देख क्या रहे हैं।”

अजय देवगन का फिल्म की तरह ही यह सवाल भी काफी सस्पेंस से भरा हुआ था।

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजय (Ajay Devgn) की ‘दृश्यम’ के सुपरहिट साबित होने के बाद से फैंस भी इस फिल्म के पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं ‘दृश्यम 2’ के टीजर रिलीज के बाद फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया था। बता दें कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय के साथ एक्ट्रेस तब्बू, श्रेया सरन और ईशिता दत्ता मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। 

 

यह भी पढ़िये :

फिल्म ‘दृश्यम 2’ का टीजर आया सामने, Ajay Devgn ने एक बार फिर मचाया धमाल|

फिल्म ‘थैंक गॉड’ के पोस्टर के साथ Ajay Devgn का लुक आया सामने, फिल्म में अपने लुक से मचाया धमाल|