बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनकी इस साल की तीन बड़ी फिल्में एक साथ फ्लॉप हो चुकी हैं। अक्की की बच्चन पांडे से लेकर सम्राट पृथ्वीराज और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं।
लेकिन एक बार फिर से अक्षय (Akshay Kumar) को अपनी डूबती नैया के साथ फिल्म कठपुतली से उम्मीद जगी हैं। दरअसल हाल ही में कठपुतली (Cuttputlli) का सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर ट्रेलर रिलीज हुआ हैं।
Akshay Kumar की फिल्म कठपुतली का ट्रेलर हुआ रिलीज

बता दें कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अंकाउट पर शेयर किया हैं। इस ट्रेलर में खिलाड़ी कुमार (Akshay Kumar) बतौर पुलिस ऑफिसर शहर में घटित रहस्मयी मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं। वहीं अक्षय (Akshay Kumar) के साथ फिल्म में रकुल भी अपने दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। बहरहाल फिल्म के ट्रेलर को देख कर साफ तौर पर जाहिर हैं कि अक्षय की फिल्म मिस्ट्री और सस्पेंस से भरपूर एक क्राइम थ्रिलर फिल्म हैं।
इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म

वहीं फिल्म की काहनी की बात करें तो अक्षय (Akshay Kumar) की फिल्म सच्ची कहानी से प्रेरित एक रियल लाइफ थ्रिलर हैं। फिल्म में सोवियत संघ के जाने-माने सीरियल किलर अनातोली येमेलियानोविच स्लिवको के केस को दिखाया गया हैं। वहीं इस फिल्म के जरिये एक बार फिर से अक्षय (Akshay Kumar) दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे। उनकी यह फिल्म 2 सितंबर 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। लेकिन अब देखना यह बाकी हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी भाती हैं।
यह भी पढ़िये :
Akshay Kumar की फिल्म ‘कठपुतली’ का टीजर आया सामने, इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म|
बॉक्स ऑफिस पर Akshay Kumar की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ हुई धाराशाही, फिल्म ने कमाई अब तक इतनी रकम|
बॉक्स ऑफिस की रेस में Akshay Kumar रहे हैं हमेशा से आगे, अब आमिर खान से होगी कांटे की टक्कर|