फिल्म 'राम सेतु' का ट्रेलर हुआ लॉच, Akshay Kumar ने ट्रेलर शेयर कहा - &Quot;जरूर देखिए....
फिल्म 'राम सेतु' का ट्रेलर हुआ लॉच, Akshay Kumar ने ट्रेलर शेयर कहा - "जरूर देखिए....

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी चर्चित अपकमिंग फिल्म राम सेतु (Ram Setu) की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। खिलाड़ी कुमार की यह फिल्म एक आर्कियोलॉजिस्ट पर आधारित है।

जिसे एक मिशन पर भेजा जाता कि रामसेतु सच है या महज एक कल्पना। वहीं ट्रेलर सामने आने के बाद अक्षय (Akshay Kumar) के फैंस भी बेहद उत्साहित हो गए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं राम सेतु (Ram Setu) के ट्रेलर के बारे में।

Akshay Kumar ने रामसेतु का ट्रेलर किया शेयर

फिल्म 'राम सेतु' का ट्रेलर हुआ लॉच, Akshay Kumar ने ट्रेलर शेयर कहा - &Quot;जरूर देखिए....
फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर हुआ लॉच, Akshay Kumar ने ट्रेलर शेयर कहा – “जरूर देखिए….

दरअसल अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु  के ट्रेलर को शेयर करते हुए अक्षय (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर लिखा है,

“आपको #RamSetu की पहली झलक पसंद आई। आशा है कि आप ट्रेलर को और भी प्यार दिखाएंगे और इस दिवाली अपने पूरे परिवार के साथ राम सेतु की दुनिया का हिस्सा बनेंगे.।#रामसेतु 25 अक्टूबर… दुनिया भर के थिएटरों में।”

फिल्म की कहानी में उलझे दर्शक

फिल्म 'राम सेतु' का ट्रेलर हुआ लॉच, Akshay Kumar ने ट्रेलर शेयर कहा - &Quot;जरूर देखिए....
फिल्म ‘राम सेतु’ का ट्रेलर हुआ लॉच, Akshay Kumar ने ट्रेलर शेयर कहा – “जरूर देखिए….

बता दें कि 2 मिनट 9 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाई तो बहुत कुछ देता है लेकिन फिल्म का ट्रेलर फैंस को बांधे रखने में कामयाब नहीं हो पाया है। इसके साथ ही बैकग्राउंड म्यूजिक से लेकर एक्शन सीन और एनिमेशन तक सब कुछ बिखरा सा लग रहा है। किसी – किसी सीन में समझ ही नहीं आ रहा है कि क्या हो रहा है और कहानी कहा जा रही है।

ट्रेलर को मिला दर्शकों का मिलाजुला रिएक्शन

वहीं फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का मिलाजुला रिएक्शन सामने आ रहा है। हालांकि अभी तक फिल्म पर बॉयकॉट का टैग नहीं लगा है। लेकिन फिल्म को लेकर मीम्स बनने शुरू हो गए हैं।

बहरहाल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रामसेतु का निर्माण अरुणा भाटिया, विक्रम मल्होत्रा, सुभास्करन, महावीर जैन और आशीष सिंह और प्राइम वीडियो के तहत किया गया है और इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं।

 

यह भी पढ़िये :

Akshay Kumar की फिल्म ‘राम सेतू’ का म्यूजिक ट्रेक ‘Jai Shree Ram’ हुआ रिलीज, यूजर्स ने लगाई ‘राम नाम’ के जयकारों की बौछार|

Akshay Kumar की फिल्म ‘रामसेतु’ का टीजर हुआ रिलीज, एक्शन और जय श्री राम के नारों ने बढ़ाई उत्सुकता|