Tridha-Choudhary-Of-The-Web-Series-Ashram-Shared-A-Video-Wrapped-In-A-Towel

Tridha Choudhary: त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) बॉबी देओल (Bobby Deol) की वेब सीरीज़ ‘आश्रम'(Aashram) में नजर आ चुकीं है। त्रिधा को इस सीरीज से  खूब पॉप्युलैरिटी मिली। त्रिधा की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। त्रिधा ने विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) के डिजीटल शो ‘स्पॉटलाइट’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। त्रिधा चौधरी के सिड मक्कर, आरिफ जकारिया और राजेश खेड़ा के साथ बोल्ड सीन ने दर्शकों को हिला कर रख दिया था। अपनी हॉट अंदाज और कातिल अदाओं से फैंस को दीवाना बनाने वाली त्रिधा चौधरी का एक वीडियो इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उनके इस हॉट वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। आइये आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में।

Tridha Choudhary ने शेयर किया बाथरूम वाला वीडियो

https://www.instagram.com/p/CHUhbbeAn-1/?utm_source=ig_web_copy_link

‘आश्रम’ वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) ने अपने बबीता वाले बोल्ड किरदार को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई। इस शो के बाद से ही त्रिधा के फैंस की नजरें उनके हर मूव पर रहने लगी हैं। त्रिधा भी अपने फैंस को खुश रखने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं।

https://www.instagram.com/reel/Cuqsj8ChFqR/?utm_source=ig_web_copy_link

वह अक्सर अपनी हॉट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इस बार त्रिधा ने एक बाथरूम वाला रील शेयर किया है, जिसमें देखते ही देखते पल भर में उनका अंदाज बदल जाता है। त्रिधा एनीमे कैरेक्टर ताची का लुक कॉपी करती दिख रही हैं।

हैलोवीन पार्टी में शामिल होने की तैयारी

https://www.instagram.com/reel/CkTFtJSBckr/?utm_source=ig_web_copy_link

इस रील में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) तौलिए में लिपटी हैं और मोबाइल लेकर मिरर के सामने खुद का वीडियो शूट करती दिख रही हैं। वीडियो में पल भर में उनका लुक बदल जाता है और बालों का रंग लाल दिखने लगता है। अब ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से छा रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए त्रिधा ने #halloweenparty #halloween 2022 #halloweeneveryday जैसे हैशटैग्स लिखे थे। यानी साफ है कि त्रिधा हैलोवीन पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रही थीं और यह लुक हैलोवीन वाला ही है।

त्रिधा चौधरी
त्रिधा चौधरी

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) के बारे में बात करें तो उन्होंने विक्रमभट्ट की वेब सीरीज स्पॉटलाइट से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा त्रिधा टीवी शो दहलीज में भी नजर आ चुकी हैं। साल 2011 में कोलकाता टाइम्स फ्रेश फेस का खिताब भी जीत चुकीं हैं। त्रिधा चौधरी के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। त्रिधा अपने फैंस के साथ बोल्ड वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: पहले भारत को दी धमकी, अब भिखारी बनकर वर्ल्ड कप में कमेंट्री करने पहुंचा पाकिस्तान का ये दिग्गज, तारीफों के बांध रहा हैं पुल

ये भी पढ़ें: विराट कोहली से सचिन तेंदुलकर की तुलना होने पर इस श्रीलंकाई दिग्गज ने खोया आपा, लाइव टीवी पर ही लगा दी क्लास, दिया ऐसा बयान