बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जहां अपनी फिल्मों की वजह से लोगों के बीच तारीफ का विषय बने रहते हैं। वहीं इन दिनों अपनी एक गलत कदम की वजह से अक्षय (Akshay Kumar) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। वह अपनी एक ऐड की वजह से इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
दरअसल हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वविटर हैंडल से रोड सेफ्टी को लेकर एक वीडियो साझा किया हैं। इस वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मैसेज देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस ऐड को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया हैं।
Akshay ट्रैफिक पुलिस वाले के किरदार में आए नजर
![दहेज प्रथा की ऐड को लेकर भड़के लोग, Akshay Kumar पर ट्रोलर्स ने साधा निशाना 2 दहेज प्रथा की ऐड को लेकर भड़के लोग, Akshay Kumar पर ट्रोलर्स ने साधा निशाना](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2022/09/akshay_1662979818-300x286.jpg)
बता दें कि सरकार र 6 एयरबैग्स को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में नितिन गड़करी ने अपने ट्विटर अंकाउट पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि,
“6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।”
वहीं इस ऐड में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक ट्रैफिक पुलिस वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं।
6 एयरबैग वाली गाड़ी के ऐड में नजर आए अक्षय कुमार
ऐड में दिखाए गए दृश्य के अनुसार लड़की की विदाई हो रही हैं और वह गाड़ी में बैठ के रो रही हैं। ऐसे में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लड़की पिता के पास आकर कहते हैं कि, 6 एयरबैग वाली गाड़ी नहीं दोंगे तो बेटी रोएगी नहीं तो क्या हंसेगी! इस के बाद पिता अपने बेटी को 6 एयरबैग वाली गाड़ी गिफ्ट करते हैं। जिस के बाद बेटी हंसने लगती हैं। बता दें कि इस ऐड में ग्राफिक की मदद से 6 एयरबैग की इंपोर्टेंस को समझाया गया हैं।
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने किया ट्वीट
This is such a problematic advertisement. Who passes such creatives? Is the government spending money to promote the safety aspect of a car or promoting the evil& criminal act of dowry through this ad? https://t.co/0QxlQcjFNI
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 11, 2022
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के इस ऐड को लेकर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर लिखा हैं कि, ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता हैं जो ‘दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देते हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि,
“यह एक प्रोब्लमैटिक ऐड हैं। ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता हैं? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही हैं या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही हैं?”
यह भी पढ़िये :
शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री|