Sandali Sinha

फिल्म ‘तुम बिन’ को रिलीज हुए भले ही 19 साल हो गए हो, लेकिन आज भी इस फिल्म को भला कैसे भूला जा सकता है। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की इस फिल्म ने सभी लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस Sandali Sinha ने अपने मासूम चेहरे और अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना कर दिया था, वहीं लोगों को इनसे काफी फिल्मों की उम्मीद थी, लेकिन इन्होंने काफी जल्दी ही फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी। इसी बीच हाल ही में उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद उनके लुक को देख लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे है। आइये दिखाते है आपको Sandali Sinha की लेटेस्ट तस्वीर।

‘तुम बिन’ की प्रिया को पहचानना हुआ मुश्किल

Sandali Sinha

दरअसल बॉलीवुड की सुपरहिट और सदाबहार फिल्म ‘तुम बिन’ (Tum Bin) आज भी हर किसी की फेवरेट है। लोगों को इस फिल्म की एक्ट्रेस संदली सिन्हा (Sandali Sinha) की एक्टिंग काफी पसंद आई थी । बता दें इस फिल्म के बाद प्रिया का किरदार निभाने वाली संदली रातों-रात बड़ी स्टार बन गईं थीं। लोगों को लगा था कि संदली बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसा लंबा करियर रखती हुई नजर आएंगी, लेकिन इस फिल्म के कुछ समय बाद से ही संदली सिन्हा बड़ी स्कीन से गायब हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें उनका लुक देख लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे है।

इस वजह से फिल्मों से बनाई दूरी

Sandali Sinha

दरअसल Sandali Sinha को ‘तुम बिन’ के बाद और फिल्मों के मौके मिले, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। इसके बाद उन्हें साइड रोल मिलने शुरू हो गए। वहीं फिल्म ‘पिंजर’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो’ में संदली सिन्हा के अभिनय ने तारीफ तो पाई, लेकिन छोटा रोल होने की वजह से इन फिल्मों से उनके करियर को उड़ान नहीं मिल सकी और उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने का सोचा।

बेकरी बिजनेस संभाल रही है संदेली

Sandali Sinha

बता दें एक्ट्रेस Sandali Sinhaआज कंट्री ऑफ ओरिजिन को संभाल रही हैं, जो देश की सबसे बड़ी बेकरी में से एक है। इस बेकरी को उन्होंने और उनके पति ने साथ मिलकर शुरू किया है। आज संदली स्क्रीन से भले ही दूर हैं लेकिन करोड़ों का बिजनेस संभालने वाली एक सफल व्यावसायी हैं।