4. दीपशिखा नागपाल- परवीन बॉबी
वहीं अगले नंबर पर है टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल का नाम, जिन्होंने कई फिल्मों जैसे राजा हिंदुस्तानी, जानम समझा करो, दिल्लगी, बादशाह, पार्टनर, प्यार में ट्विस्ट और कॉरपोरेट में एक्टिंग की है। तो वहीं वे कई धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस के लुक्स को देखकर लोग काफी पुराने समय की फेमस एक्ट्रेस परवीन बॉबी को याद करने लगते हैं। भले ही परवीन इस समय हम सबसे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें अभी भी लोगे के दिलों में जिंदा है। लोग दीपशिखा को परवीन बॉबी की कार्बन कॉपी कहते हैं।