World Cup 2023: बीते दिन रविवार को भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ (Narendra Modi Stadium) में ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का फाइनल खेला गया। वर्ल्ड कप के लगातार 10 मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने के बाद टीम इंडिया (Team India) फाइनल में ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गई। और पांच बार की चैंपियन हर चुकी ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप (World Cup) की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के फैंस को इस हार से काफी झटका लगा है लाखों लोगों के दिल टूट गए। इसके बावजूद भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए कई सेलेब्स सामने आए। टीवी जगत के तमाम सितारों ने इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए अपना प्यार जताया।
टेलीविजन के सितारों ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
रविवार 19 नवंबर को इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच ‘वर्ल्ड कप 2023’ (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रर्दशन किया लेकिन वर्ल्ड कप (World Cup) की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। ऐसे में टीम इंडिया की हार से हर किसी का दिल टूट गया। लेकिन फिर भी बड़े पर्दे के सितारों से लेकर छोटे पर्दे की मशहूर हस्तियों करण कुंद्रा (Karan Kundra), अली गोनी (Ali Goni) समेत कई सितारों ने टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए अपना प्यार जताया। आइये आपको बताते हैं क्या कहा सितारों ने…
1.करण कुंद्रा (Karan Kundra)
You win some you learn some..! forever #TeamIndia Forever Blue!! #INDvsAUS
— Karan Kundrra (@kkundrra) November 19, 2023
2.अली गोनी (Ali Goni)
3.राजीव अदातिया (Rajiv Adatia)
4.राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
5.किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchantt)
6.रोहित बोस रॉय (Rohit Bose Roy)
I don’t care if we lose today… we played like tigers all through. One bad day at the office unfortunately 😓
— Rohit Bose Roy (@rohitroy500) November 19, 2023