एकता कपूर

इंडियन टीवी इंडस्ट्री की बड़ी निर्माता कहीं जाने वाली एकता कपूर पिछले दो दशकों से लगातार एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल दर्शकों के सामने लाई हैं और साथ ही साथ कई नए स्टार्स भी दिए हैं. एकता ने कई स्टार्स को गुमनामी की गली से निकालकर स्टार बनाया है तो वहीं कुछ ऐसे टीवी स्टार्स भी हैं जिन्हें एकता कपूर बिल्कुल भी पसंद नहीं करती और उनके साथ काम करना भी नहीं चाहती हैं. तो आईए आज उन्हीं स्टार्स के नाम जानते हैं..

कुशाल टंडन

Ekta Kapoor Gives Kushal Tandon Fitting Response After He Mocks Her Show Naagin

बिग बॉस से चर्चा में आए टीवी के जाने माने अभिनेता कुशाल टंडन और एकता कपूर की जंग आए दिन ट्विटर पर छिड़ती ही रहती है. आए दिन कुशाल, एकता का मज़ाक बनाते हुए उनके शोज की काफी निंदा करते हैं और इसी कारण एकता कपूर आज कुशाल टंडन को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती और उनके साथ काम भी नहीं करना चाहती हैं.

संजीदा शेख

टीवी एक्ट्रेस जो डिजिटल वर्ल्ड में आने के बाद सीधी सादी से बन गईं बोल्ड एंड ब्यूटीफुल | These Tv Actress Change Their Image From Typical Indian Bahu To Bold Types In

जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री संजीदा शेख को भी एकता कपूर पंसद नही करती हैं. बता दें कि, एकता कपूर ने अपने शो बॉक्स क्रिकेट लीग के लिए संजीदा शेख चुना था और एकता ने संजीदा शेख को इस में हिस्सा लेने के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन संजीदा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसके बाद से एकता उनको भी नापसंद करने लगी और उनके साथ दोबारा कभी काम नहीं किया है.

अमर उपाध्याय

इन टीवी स्टार्स से नफरत करती हैं एकता कपूर, कभी नहीं देंगी अपने सीरियल्स और फिल्मों में काम

टीवी जगत के जाने माने अभिनेता अमर उपाध्याय भी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आया करते थे. इसी शो के दौरान अमर उपाध्याय और एकता कपूर के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद से एकता, अमर उपाध्याय को ना पसंद करने लगी और ये लड़ाई आज तक जारी है.

सनाया ईरानी

मां की सलाह पर अभिनय की दुनिया में रखा था सनाया ईरानी ने कदम, जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें - Entertainment News: Amar Ujala

अभिनेत्री सनाया ईरानी को भी एकता कपूर बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. इन दोनों की दुश्मनी की शुरुआत नच बलिए सीजन 8 के दौरान हुई थी, जहां की प्रोड्यूसर एकता थी और सनाया ईरानी ने इसमें हिस्सा लिया था. शो के दौरान सनाया ने एकता पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे और इसी कारण एकता आज सनाया को भी बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!