इंडियन टीवी इंडस्ट्री की बड़ी निर्माता कहीं जाने वाली एकता कपूर पिछले दो दशकों से लगातार एक से बढ़कर एक टीवी सीरियल दर्शकों के सामने लाई हैं और साथ ही साथ कई नए स्टार्स भी दिए हैं. एकता ने कई स्टार्स को गुमनामी की गली से निकालकर स्टार बनाया है तो वहीं कुछ ऐसे टीवी स्टार्स भी हैं जिन्हें एकता कपूर बिल्कुल भी पसंद नहीं करती और उनके साथ काम करना भी नहीं चाहती हैं. तो आईए आज उन्हीं स्टार्स के नाम जानते हैं..
कुशाल टंडन
बिग बॉस से चर्चा में आए टीवी के जाने माने अभिनेता कुशाल टंडन और एकता कपूर की जंग आए दिन ट्विटर पर छिड़ती ही रहती है. आए दिन कुशाल, एकता का मज़ाक बनाते हुए उनके शोज की काफी निंदा करते हैं और इसी कारण एकता कपूर आज कुशाल टंडन को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती और उनके साथ काम भी नहीं करना चाहती हैं.
संजीदा शेख
जानी मानी और खूबसूरत अभिनेत्री संजीदा शेख को भी एकता कपूर पंसद नही करती हैं. बता दें कि, एकता कपूर ने अपने शो बॉक्स क्रिकेट लीग के लिए संजीदा शेख चुना था और एकता ने संजीदा शेख को इस में हिस्सा लेने के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन संजीदा ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, जिसके बाद से एकता उनको भी नापसंद करने लगी और उनके साथ दोबारा कभी काम नहीं किया है.
अमर उपाध्याय
टीवी जगत के जाने माने अभिनेता अमर उपाध्याय भी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आया करते थे. इसी शो के दौरान अमर उपाध्याय और एकता कपूर के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद से एकता, अमर उपाध्याय को ना पसंद करने लगी और ये लड़ाई आज तक जारी है.
सनाया ईरानी
अभिनेत्री सनाया ईरानी को भी एकता कपूर बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं. इन दोनों की दुश्मनी की शुरुआत नच बलिए सीजन 8 के दौरान हुई थी, जहां की प्रोड्यूसर एकता थी और सनाया ईरानी ने इसमें हिस्सा लिया था. शो के दौरान सनाया ने एकता पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे और इसी कारण एकता आज सनाया को भी बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.