शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग
शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की जोड़ी बॉलीवुड के मशहूर कपल्स की लिस्ट में शुमार हैं। दोनों ने साल 2001 में धूम – धाम से शादी की थी। वहीं शादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी अक्षय और ट्विंकल के बीच का प्यार कम नहीं हुआ हैं। आज भी दोनों एक – साथ बेहद खुश नजर आते हैं।

लेकिन आप यह जान कर दंग रह जाएंगे की ट्विंकल ने शादी से पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मेडिकल हिस्ट्री निकलवाई थी। जी हां आपने सहीं सुना  कि शादी से पहले एक्ट्रेस ने अपने पति यानी की अक्षय कुमार की मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली थी।

Twinkle Khanna ने निकलवाई Akshay की हिस्ट्री 

शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग
शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग

दरअसल एक चैट शो के दौरान ट्विंकल ने इस बात का खुलासा खुद किया था कि शादी से पहले उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर उनके परिवार तक के रिश्तेदारों की लिस्ट बनाई थी और इसके आधार पर उन्होंने उनके पूरे खानदान की हेल्थ जानकारी इकट्ठा की थी। ट्विंकल ने परिवार की बीमारी के साथ बालों के सफेद होने तक कि जानकारी अपने पास इकट्ठा की थी। 

चैट शो में ट्विंकल खन्ना ने किया खुलासा

शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग
शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने शो में इकट्ठा की गई जानकारी पर बात करते हुए खुलासा किया था कि,

“उनके परिवार में कौन सी बीमारियां चल रही हैं। उनके चाचा की मौत किस उम्र में हुई और उनकी फैमिली के बाल किस उम्र में झड़ गए? कंचन चाची की मौत कैसे हुई। इसलिए मैं उससे इस बारे में पूछ रही हूं क्योंकि मुझे उनके परिवार की बहुत चिंता है। इसलिए मैंने एक जेनेटिक चार्ट बनाया।”

साथ ही ट्विंकल ने शो में यह भी खुलासा किया था की उन्होंने एक और चार्ट बनाया था। जिसमें उन्होंने अक्षय के साथ शादी करने के फायदें और नुकसान के बारे में लिखा था। 

शादी के बाद ट्विंकल ने फिल्मों से बनाई दूरी

शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग
शादी से पहले Twinkle Khanna ने Akshay Kumar के साथ उनके पूरे खानदान की निकलवाई थी मेडिकल हिस्ट्री, वजह जान कर आप रह जाएंगे दंग

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से शादी करने से पहले ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन अक्षय के साथ शादी करने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी। हालांकि शादी से पहले अक्षय और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने एक साथ फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में काम किया था। इस फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच में नजदीकियां बढ़ी थी। जिस के बाद ही दोनों की नजदीकियां प्यार में बदली और शादी के साथ यह प्रेम कहानी पूरी हुई।

 

 

यह भी पढ़िये :

 

फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी Twinkle Khanna, घर के इन हालातों की वजह से शुरू की एक्टिंग|

जब आमिर खान ने Twinkal Khanna को मारा थप्पड़, जानें आखिर किस वजह से एक्टर ने किया ऐसा|