फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी Twinkle Khanna, घर के इन हालातों की वजह से शुरू की एक्टिंग
फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी Twinkle Khanna, घर के इन हालातों की वजह से शुरू की एक्टिंग

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘बरसात’ से बॉबी देओल के साथ की थी। जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के सभी फेमस अभिनेताओं के साथ काम किया था। लेकिन अक्षय कुमार के साथ शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली।

फिलहाल ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) राइटिंग की दुनिया में नाम कमा रही हैं। अब तक वह कई किताबें लिख चुकी हैं। बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी ट्विंकल के बारे में यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उन्हें कभी अपनी जिंदगी में एक्टिंग करनी ही नहीं थी।

Twinkle Khanna ने मजबूरी में चुना फिल्मी करियर

फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी Twinkle Khanna, घर के इन हालातों की वजह से शुरू की एक्टिंग
फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी Twinkle Khanna, घर के इन हालातों की वजह से शुरू की एक्टिंग

दरअसल हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने इस बात का खुलासा करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ एक शो में किया हैं। जिसमें उन्होंने बताया हैं कि शादी के बाद ही उन्होंने अपने बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाई थी और उन्होंने क्यों एक्टिंग को चुना। क्योंकि उनकी मां डिंपल कपाड़िया एक सिंगल मदर थी। जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

ट्विंकल ने फैमिली सपोर्ट के लिए शुरू किया काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि,

 “मैं सच में एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी। जरूरत के कारण बनी मेरी मां एक सिंगल मॉम थी और वो सभी का खर्चा उठाती थी। जिसकी वजह से हम सब ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर किया था। उस समय अपने फैमिली को सपोर्ट करने का यही सबसे अच्छा तरीका था।”

ट्विंकल ने फिल्म ‘बरसात’ से की थी करियर की शुरूआत

फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी Twinkle Khanna, घर के इन हालातों की वजह से शुरू की एक्टिंग
फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी Twinkle Khanna, घर के इन हालातों की वजह से शुरू की एक्टिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विंकल की मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की शादी साल 1973 में बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना के साथ हुई थी। लेकिन साल 1982 में दोनों अलग हो गए। ऐसे में ट्विंकल ने अपने घर की स्थिति को देखते हुए बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री ली और अपनी पहली ही फिल्म ‘बरसात’ (Barsaat) के जरिये लोगों के बीच छा गई और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया। 

 

यह भी पढ़िये :

“हम अमीर क्यों हैं?” अक्षय कुमार के बेटे आरव ने माँ से पूछा था ये सवाल, ट्विंकल खन्ना ने दिया था ये जवाब|

जब प्रियंका चोपड़ा की वजह से सबके सामने ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को जड़ा था जोरदार तमाचा, अक्षय ने तोड़ दिया था मैनेजर का हाथ|