बॉलीवुड में गिनी – चुनी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) वैसे तो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर देश में उठते मुद्दों पर हमेशा ही अपनी राय देती रहती हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट को लेकर मचे बवाल पर अपनी राय दी हैं। जिसके लिए उन्होंने एक्टर का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखा हैं।
बता दें कि इस से पहले भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फोटोशूट को लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी पहले भी अपना समर्थन दे चुके हैं। जिसमें आलिया से लेकर अर्जुन कपूर तक एक्टर के सपोर्ट में उतर चुके हैं। अब वहीं यह मामला थोड़ा ठंडा पड़ने पर ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने भी अपनी राय दी हैं।
ट्विंकल ने Ranveer के फोटोशूट को लेकर लिखा नोट
https://www.instagram.com/p/CgUQICThYn4/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल हाल ही में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के सपोर्ट में इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में इतिहास का जिक्र करते हुए विस्तार से न्यूडिटी और नग्न तस्वीरों के बारे में बताया हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा हैं कि,
“दुनिया में पहली न्यडिस्ट कॉलोनी कथित तौर पर 1891 में ठाणे में स्थित थी, नेकेड ट्रस्ट की फैलोशिप में वहां कपड़ों की अनुमति नहीं थी, हालांकि वहां लोग अपने चश्मे पहन सकते थे। ऐसे ही न्यूड फोटोज का अनुसरण करते हुए, हमारे रणवीर सिंह ने कुछ न्यूड फोटोज खिंचवाई हैं।”
ट्विंकल ने रणवीर सिंह को किया सपोर्ट

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा हैं कि, ‘रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई, टेलीविजन पर बहस और यहां तक कि उनके इस फोटोशूट पर हंगामा तक बरपा गया, जबकि उस फोटोशूट में हम उनके शरीर का सिर्फ पिछला हिस्सा ही देख सकते हैं और कुछ भी नहीं दिख रहा हैं।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि, ‘विद्या बालन जो हमेशा ऐसे ही अश्लीलता फैलाने और अधिकांश अभिनेत्रियों की तरह न्यूडिटी को लेकर हमेशा लोगों के टारगेट पर रही हैं। लेकिन उन्होंने भी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की इन तस्वीरों की तारीफ की हैं।’
मजाकिया अंदाज में एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स पर साधा निशाना
https://www.instagram.com/p/Cg8Yy0koKjw/?utm_source=ig_web_copy_link
वहीं ट्विंकल (Twinkle Khanna) ने अपने पोस्ट में मजाकिया अंदाज में चुटकी लेते हुए रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की तस्वीरों में कुछ नहीं दिख पाने पर अपनी निराशा जाहिर की हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए अपने पोस्ट में लिखा हैं कि,
“मैं नैतिक रूप से आहत लोगों को आश्वस्त कर सकती हूं कि जब हम द नेकेड ट्रस्ट की अपनी फैलोशिप शुरू करने की वकालत नहीं कर रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं इन तस्वीरों से निराश नहीं हैं। हमें केवल एक ही शिकायत हैं। रणवीर सिंह की फोटोज ओवर-एक्सपोज़र के बजाय, अंडरएक्सपोज़्ड लगती हैं। यहां तक कि मैग्नीफाइंग ग्लास, दूरबीन और चश्मा लेकर देखने पर भी मुझे कुछ भी नजर नहीं आया।”
बेटे के सामने ट्विंकल को होना पड़ा शर्मिदा

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने अपने पोस्ट में आगे लिखा हैं कि,
“जब रिसर्च के लिए वह रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की न्यूड फोटोज को लैपटॉप पर जूम करके देख रही थी कि तभी मेरा बेटा वहां आ गया। जिसकी वजह से मुझे उस के आगे शर्मिदा होना पड़ा। क्योंकि मुझे उन तस्वीरों में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।”
यह भी पढ़िये :