बॉलीवुड अदाकारा और हॉट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं. बता दें कि, मलाइका अपने पति अरबाज खान को तलाक दे चुकी है. जिसके बाद उन्होंने अपने और अर्जुन के रिश्ते को मीडिया के सामने खोल कर रखा. मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने रिश्ते का खुद खुलासा किया था. उन्होंने बताया, ” जब मैं आवाज से तलाक लेने के बाद टूट गई थी, तो अर्जुन ने मेरा साथ दिया था”.
अर्जुन कपूर मलाइका से उम्र में हैं छोटे
अभिनेता अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा से उम्र में काफी ज्यादा छोटे है. जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते का खूब मजाक उड़ाया जाता है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स दोनों को बहुत ट्रोल भी करते हैं. लेकिन अर्जुन और मलाइका को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. मलाइका और अर्जुन एक साथ एक ही घर में भी रहते हैं. कई बार उन्हें बाहर एक साथ ही देखा जा चुका है.
अनिल कपूर ने अर्जुन-मलाइका को लेकर दिया जवाब
इसी दौरान जब अर्जुन कपूर के चाचा अनिल कपूर से मलाइका और अर्जुन के रिश्ते के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बारे में खुलकर जवाब दिया. उन्होंने दोनों के रिश्ते को लेकर ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. खबरों के मुताबिक मलाइका और अर्जुन के रिश्ते को लेकर कपूर परिवार बिल्कुल भी खुश नहीं था, लेकिन अनिल कपूर ने इस बात से इनकार कर दिया. अनिल कपूर का मानना है कि सभी दोनों के इस फैसले से सब बहुत खुश हैं. अनिल कपूर ने दोनों के रिश्ते के बारे में जो बात कही, वह बहुत ही अलग और समझदारी वाली बात थी.
यह भी पढ़े: अनिल कुंबले ने बताया क्यों क्रिस गेल को नहीं मिला टीम में जगह
अर्जुन की खुशी में ही मेरी खुशी है- अनिल कपूर
अभिनेता अनिल कपूर ने मलाइका और अर्जुन को लेकर कहा, ” मैं अर्जुन को बचपन से ही जानता हूं. वह कभी भी गलत फैसला नहीं ले सकता है और यह तो उसकी निजी लाइफ है. अर्जुन को जिस चीज से खुशी मिलती है, हम सब भी उसी से खुश हैं”.
अनिल ने कहा, ” हमारे परिवार के सभी सदस्य में इसी बात में विश्वास रखते हैं, कि जिस भी चीज से दूसरे को खुशी मिलती है, उसी से हम भी खुश रहते हैं. दूसरों की खुशी में ही अपनी खुशी होती है. मैं बहुत खुश हूं और मैं इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं”.