Posted inबॉलीवुड

Upcoming movies in February 2026: एक्शन, कॉमेडी से लेकर रोमांस तक….फरवरी में रिलीज हो रही हैं यह फिल्में

Upcoming Movies In February 2026
Upcoming movies in February 2026
Upcoming movies in February 2026: फरवरी 2026 सिने प्रेमियों के लिए किसी त्योहर से ककम नहीं होने वाला है, क्योंकि अगले महीने में कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. कॉमेडी, और रोमांस से लेकर एक्शन तक में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा. चलिए तो आगे जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो कि फरवरी 2026 (Upcoming movies in February 2026) में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लिस्ट काफी लंबी होने वाली है तो आप सब्र के साथ आगे पढ़े……

Upcoming movies in February 2026: रिलीज होगी ये फिल्में

1.वध 2

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ‘वध 2’ (Upcoming movies in February 2026) है भी लिस्ट में है. यह 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. लव रंजन द्वारा निर्मित ‘वध 2’ ने 56वें ​​IFFI 2025 में प्रीमियर खूब पसंद किया गया था. अब यह फिल्म फरवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बता दें कि फिल्म की कहानी जसपाल सिंह संधू ने लिखी है.

2.भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन

टेलीविजन सीरीज, भाबीजी घर पर हैं के हिट होने के बाद शशांक बाली आसिफ अब पूरी फिल्म ला रहे हैं. आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे रोहिताश्व गौड़ और विदिशा श्रीवास्तव समेत सीरियल के सभी किरदार फिल्म में नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार नाम ‘फन ऑन द रन’ (Upcoming movies in February 2026) रखा गया है. यह फिल्मों सिनेमाघरों में आप 6 फरवरी को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

3.पारो पिनाकी की कहानी

 ‘पारो–पिनाकी की कहानी’ (Upcoming movies in February 2026) की कहानी एक मैनहोल क्लीनर और सब्जी बेचने वाली मरियम की कहानी है. क्लीनर ट्रेन में टॉयलेट साफ किया करता था. उसकी मुलाकात रोज सब्जी बेचने वाली मरियस से होती है. यही से दोनों का प्यार परवान चढ़ जाता है. लेकिन एक दिन उसी गर्लफ्रेंड नहीं आता है. फिर उसे बचाने के लिए पिनाकी एक खतरनाक सफर पर निकल पड़ता है. फिल्म में मुख्य भूमिका में ईशिता सिंह और संजय बिश्नोई नजर आने वाले हैं. वहीं फिल्म 6 फरवरी को रिलीज हो रही है.

4.ओ रोमियो

‘ओ रोमियो’ (Upcoming movies in February 2026) में एक बार फिर से शाहिद कपूर बिंदास आशिक के रूप में नजर आने वाले हैं. कबीर सिंह हिट होने के बाद ‘ओ रोमियो’ में उनका वही रूप देखने को मिलेगा. हालांकि फिल्म के लिए उन्होंने पूरी बॉडी पर टैटू करवाया है. फिल्म के किरदारों की बात करें तो शाहीद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी भी दिखाई देने वाली है. अगर इसे एक मल्टीस्टारर फिल्म कहे तो गलत नहीं होगा. ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.

आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...