Upcoming movies in February 2026: रिलीज होगी ये फिल्में
1.वध 2
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ‘वध 2’ (Upcoming movies in February 2026) है भी लिस्ट में है. यह 2026 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. लव रंजन द्वारा निर्मित ‘वध 2’ ने 56वें IFFI 2025 में प्रीमियर खूब पसंद किया गया था. अब यह फिल्म फरवरी 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बता दें कि फिल्म की कहानी जसपाल सिंह संधू ने लिखी है.
2.भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन
टेलीविजन सीरीज, भाबीजी घर पर हैं के हिट होने के बाद शशांक बाली आसिफ अब पूरी फिल्म ला रहे हैं. आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे रोहिताश्व गौड़ और विदिशा श्रीवास्तव समेत सीरियल के सभी किरदार फिल्म में नजर आने वाले हैं. लेकिन इस बार नाम ‘फन ऑन द रन’ (Upcoming movies in February 2026) रखा गया है. यह फिल्मों सिनेमाघरों में आप 6 फरवरी को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
3.पारो पिनाकी की कहानी
4.ओ रोमियो
‘ओ रोमियो’ (Upcoming movies in February 2026) में एक बार फिर से शाहिद कपूर बिंदास आशिक के रूप में नजर आने वाले हैं. कबीर सिंह हिट होने के बाद ‘ओ रोमियो’ में उनका वही रूप देखने को मिलेगा. हालांकि फिल्म के लिए उन्होंने पूरी बॉडी पर टैटू करवाया है. फिल्म के किरदारों की बात करें तो शाहीद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, फरीदा जलाल, विक्रांत मैसी, नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पटानी भी दिखाई देने वाली है. अगर इसे एक मल्टीस्टारर फिल्म कहे तो गलत नहीं होगा. ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 को रिलीज होगी.
आर्मी बैकग्राउंड से हैं बॉलीवुड की ये 5 हसीनाएं, बचपन फौजियों के बीच बीता
