Upcoming movies in January: जनवरी 2026 खत्म होने में महज 4 दिन बाकी है. ऐसे में अब सभी फरवरी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि अगले महीने में चार फिल्में रिलीज होने वाली है. हालांकि, 23 जनवरी को सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. लेकिन इस शुक्रवार क्राइम-थ्रिलर फिल्मों (Upcoming movies in January) का जमावड़ा लगने वाला है. चलिए तो देख लेते हैं एक बार पूरी लिस्ट….
Upcoming movies in January: जनवरी में रिलीज होगी यह फिल्में
1. फिल्म ह्यूमन कोकिन
‘ह्यूमन कोकिन’ (Human Cocaine) एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म (Upcoming movies in January) है, जो 30 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को सारिम मोमिन द्वारा निर्देशित और लिखा गया है. ‘ह्यूमन कोकिन’ यफिल्म ड्रग रैकेट, क्राइम और आतंक के इर्द-गिर्द घूमती रहती है. मुख्य भूमिका में पुष्कर जोग, इशिता राज शर्मा, सिद्धांत कपूर और ज़ाकिर हुसैन दिखाई देने वाले हैं.
2. फिल्म गांधी टॉक्स
लिस्ट में दूसरी फिल्म फिल्म गांधी टॉक्स (Upcoming movies in January) है, जो कि सिनेमाघरों में 30 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का डायरेक्शन किशोर पांडुरंग बेलेकर ने किया है. जबकि ज़ी स्टूडियोज़, क्योरियस और मूवीमिल ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, मुख्य भूमिका में विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव नजर आएंगे. खास बात यह है कि पूरी फिल्म में कोई डायलॉग नहीं है.
3. फिल्म मायासभा- द हॉल ऑफ इल्यूजन
लिस्ट में तीसरी मायासभा- द हॉल ऑफ इल्यूजन है, जो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं, फिल्म (Upcoming movies in January) का निर्देशन राही अनिल बर्वे द्वारा किया गया है. फिल्म में मुख्य भूमिका में जावेद जाफरी, वीना जामकर, दीपक दामले और मोहम्मद समद हैं.
4. फिल्म मर्दानी 3
चौथा और आखिरी नाम मर्दानी 3 का है. फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका डायरेक्टर अभिराज मीनावाला ने किया है. फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रानी मुखर्जी की इस फिल्म के 2 पार्ट बेहद हिट रहे हैं. बता दें कि रानी के साथ मर्दानी 3 में जानकी बोदीवाला और मल्लिका प्रसाद भी अहम भूमिका में हैं.
