'आज ढंग के कपड़े पहनकर आई हैं' पैपराजी के इस कमेंट पर भड़की Urfi Javed, कहा - &Quot;अपनी मां-बहन पर करो.....
'आज ढंग के कपड़े पहनकर आई हैं' पैपराजी के इस कमेंट पर भड़की Urfi Javed, कहा - "अपनी मां-बहन पर करो.....

 सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अंतरगी कपड़ों की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। कभी वह तारों में लिपट कर लोगों के सामने आ जाती हैं। तो कभी उर्फी प्लास्टिक या फिर बोरे के आउटफिट से सभी को हैरान कर देती हैं हालांकि उर्फी (Urfi Javed) को कभी – कभी अपने कपड़ों की वजह से ट्रोर्लस का भी सामना करना पड़ता हैं। लेकिन एक्ट्रेस को इन सब बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता हैं और वह हर बार अपने नए फैशन के साथ लोगों के सामने आती हैं।

दरअसल हाल ही में उर्फी (Urfi Javed) एक इंवेट पर पहुंची थी। इस दौरान उन्हें एक पैपराजी के द्वारा कपड़ों को लेकर ट्रोल किया गया था। ऐसे में उर्फी का गुस्सा ज्वाला बन कर फूट पड़ था।

Urfi Javed के कपड़ों पर पैपराजी ने किया कमेंट

'आज ढंग के कपड़े पहनकर आई हैं' पैपराजी के इस कमेंट पर भड़की Urfi Javed, कहा - &Quot;अपनी मां-बहन पर करो.....
‘आज ढंग के कपड़े पहनकर आई हैं’ पैपराजी के इस कमेंट पर भड़की Urfi Javed, कहा – “अपनी मां-बहन पर करो…..

दरअसल हाल ही में उर्फी जावेद (Urfi Javed) सॉन्ग ‘नाच बेबी’ (Naach Baby Song) की लॉन्च पार्टी में पहुंची थी और इस दौरान जब उर्फी पैपराजी के सामने आई तो वह गुस्से में आगबबूला थी। क्योंकि ‘झलक दिखला जा 10’ (Jhalak Dikhhla Jaa 10) की लॉन्च इवेंट पर एक्ट्रेस पर किसी ने उनके कपड़ों को लेकर कमेंट किया था। ऐसे में उर्फी जावेद का गुस्सा सभी पर फूट पड़ा था।

उर्फी जावेद ने पैपराजी पर निकाली भड़ास

बता दें कि उर्फी (Urfi Javed) ने गुस्से में कहा कि,

“मैं जब झलक (डांस शो) पर आई थी, तब तुम में से एक बंदा बोलता हैं ‘आज ढंग के कपड़े पहनकर आई हैं।”

इस के बाद उर्फी जावेद (Urfi Javed) सभी को मोबाइल से एक ऑडियो क्लिप भी सुनाती हैं और गुस्से में भड़कते हुए कहती हैं कि,

“क्या बकवास हैं। मैं यहां इसलिए नहीं आई हूं। अगर तुम्हें कमेंट करना हैं ना तो अपनी गर्लफ्रेंड या अपनी मां-बहन पर करो। मेरे ऊपर आज के बाद कोई कमेंट नहीं करेगा। मैं आप लोगों की इतनी रिस्पेक्ट करती हूं और मुझे बदले में ये मिल रहा।”

ऑलिव ग्रीन ड्रेस में उर्फी ने ढाया कहर 

'आज ढंग के कपड़े पहनकर आई हैं' पैपराजी के इस कमेंट पर भड़की Urfi Javed, कहा - &Quot;अपनी मां-बहन पर करो.....
‘आज ढंग के कपड़े पहनकर आई हैं’ पैपराजी के इस कमेंट पर भड़की Urfi Javed, कहा – “अपनी मां-बहन पर करो…..

गौरतलब हैं कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) इस इंवेट में ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में पहुंची थी। उन्होंने हर बार की तरह ही इस बार भी अपनी ड्रेस से गजब ढाया था। इस ड्रेस में उर्फी गजब की लग रही थी और अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना रही थी। ऑलिव ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए डार्क मेकअप का इस्तेमाल किया था। जिस में वह किसी समुद्र की जलपरी लग रही थी।

 

 

यह भी पढ़िये :

काजू कतली बनने के बाद Urfi Javed ने फिर से अपने अंतरगी अंदाज से मचाया धमाल, यूजर्स बोले – ‘अब यह क्या बन गई’|

सोशल मीडिया पर टॉपलेस हुई Urfi Javed, लेटेस्ट तस्वीरों में बोल्डनेस की सारी हदें की पार|