जलपरी के लुक में Urfi Javed ने लोगों के दिलों पर ढाया कहर, फैंस बोले- &Quot;यह तो हद हो गई&Quot;
जलपरी के लुक में Urfi Javed ने लोगों के दिलों पर ढाया कहर, फैंस बोले- "यह तो हद हो गई"

सोशल मीडिया सेंशसन उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अजीबोगरीब स्टाइल की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। कभी वह फूलों की बिकनी में लोगों के सामने आ जाती हैं तो कभी एक्ट्रेस सिर्फ फूलों से ढकी हुई नजर आती हैं। जहां लोग उनके इस स्टाइल को पसंद करते हैं तो वहीं कुछ उर्फी जावेद (Urfi Javed) को सोशल मीडिया के जरिये ट्रोल करना शुरू कर देते हैं।

इसके बावजूद ऐसा कोई दिन नहीं होता हैं जब उर्फी (Urfi Javed) का कोई वीडियो सामने न आए। लेकिन इसी बीच उर्फी जावेद का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया हैं, जो इस समय सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा हैं।

Urfi Javed का नए लुक में आया वीडियो सामने

https://www.instagram.com/p/Cg4Ms5NPb8_/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हमेशा ही अपने अवतार से लोगों को हैरान करती हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ हैं। बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस का वीडियो और फोटोज सामने आई हैं। जिसमें वह अपनी हॉट येलो ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में उर्फी इतनी खूबसूरत और बोल्ड लग रही हैं कि देखने वालों की आंखे बस उन्हीं पर ही थम गई।

बोल्ड मेकअप में उर्फी लगी बेहद खूबसूरत

https://www.instagram.com/reel/Cg4AfvLFpPn/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल होती वीडियो में उर्फी हॉट येलो ड्रेस में लोगों के दिलों पर बिजलियां गिराने का काम कर रही हैं। उनकी अदाएं हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं। येलो ड्रेस को लुक को पूरा करने के लिए उर्फी (Urfi Javed) ने बोल्ड मेकअप के साथ खुले बालों से अपने लुक को पूरा किया हैं। जिसमें वह किसी हुस्नपरी से कम नहीं लग रही हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा हैं वायरल

जलपरी के लुक में Urfi Javed ने लोगों के दिलों पर ढाया कहर, फैंस बोले- &Quot;यह तो हद हो गई&Quot;
जलपरी के लुक में Urfi Javed ने लोगों के दिलों पर ढाया कहर, फैंस बोले- “यह तो हद हो गई”

उर्फी जावेद (Urfi Javed) का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। उनके इस वीडियो पर उर्फी के फैंस लाइक और कमेंट कर रहे हैं। जिसकी वजह से एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। तो वहीं कुछ फैंस को उर्फी का यह लुक बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा हैं। जिस वजह से उन्होंने उर्फी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे हैं कमेंट

जलपरी के लुक में Urfi Javed ने लोगों के दिलों पर ढाया कहर, फैंस बोले- &Quot;यह तो हद हो गई&Quot;
जलपरी के लुक में Urfi Javed ने लोगों के दिलों पर ढाया कहर, फैंस बोले- “यह तो हद हो गई”

वहीं उर्फी के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हैं कि, उर्फी अब तो बिल्कुल हद हो गई हैं, बिना सोचे समझे घर से ऐसी बाहर निकल जाती हैं। तो वहीं दूसरे यूजर्स ने उनकी ड्रेस को वाहियात बताया हैं। हालांकि उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लोगों के ऐसे कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं और वह हर बार नए लुक में नजर आती हैं।

 

 

यह भी पढ़िये :

मोनोकिनी के साथ Urfi Javed ने किया एक्सपेरिमेंट, एक्ट्रेस को देखने के लिए लोगों का लगा हुजूम|

गुलाब की पंखुड़ियों के बीच लेट Urfi Javed ने दिए जमकर पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो|