ऋषभ पंत के प्यार में डूबी Urvashi Rautela ने करवा चौथ की दी बधाई, यूजर्स बोले - &Quot;उर्वशी पंत के प्यार में हो गई बावली....
ऋषभ पंत के प्यार में डूबी Urvashi Rautela ने करवा चौथ की दी बधाई, यूजर्स बोले - "उर्वशी पंत के प्यार में हो गई बावली....

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)  इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में छाई हुई हैं। लेकिन यह पहली बार नहीं है कि एक्ट्रेस खबरों का हिस्सा बन गई हैं। अक्सर उर्वशी इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर खबरों में छाई ही रहती हैं। बहरहाल पंत ऑस्ट्रेलिया गए हैं तो एक्ट्रेस भी उनके पीछे ही वहां जा पहुंची है और वहीं से उर्वशी सोशल मीडिया पर एक के बाद एक लगातार शायरी भरे पोस्ट कर रही हैं।

जिन्हें यूजर्स देख कर मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि उर्वशी पंत के प्यार में पागल हो गई हैं। इसी बीच उर्वशी ने हाल ही में एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह करवा चौथ की बधाई दें रही हैं।

Urvashi Rautela ने करवा चौथ की दी बधाई

https://www.instagram.com/p/CjmPDcUhuEb/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल हाल ही में उर्वशी (Urvashi Rautela) रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस सादगी भरे अंदाज में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर में व्हाइट फुल स्वीव्स हाईनेक के साथ शार्ट स्कर्ट पहनी हुई हैं। जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने कैप्शन में लिखा है कि,

 “चांद की रोशनी, आपके जीवन को खुशियों, शांति और सद्भाव से भर दें। करवा चौथ की शुभकामनाएं..!! एडवांस में।”

उर्वशी सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

ऋषभ पंत के प्यार में डूबी Urvashi Rautela ने करवा चौथ की दी बधाई, यूजर्स बोले - &Quot;उर्वशी पंत के प्यार में हो गई बावली....
ऋषभ पंत के प्यार में डूबी Urvashi Rautela ने करवा चौथ की दी बधाई, यूजर्स बोले – “उर्वशी पंत के प्यार में हो गई बावली….

गौरतलब है कि उर्वशी (Urvashi Rautela) की ये तस्वीर सामने आते ही तेजी से वायरल होने लगी है। लोग उन्हें कमेंट कर बस एक ही सवाल कर रहे है कि, इस करवा चौथ क्या आप भी व्रत रखोंगी। हालांकि कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और कमेंट कर रहे है कि, उर्वशी पंत के प्यार में हो गई बावली, तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें कहे रहे है कि, वर्ल्ड कप सर पर है प्लीज अभी उन्हें क्रिकेट पर ध्यान देने दीजिए।

 ऋषभ पंत के प्यार में सिंदूर भरे हुए नजर आई उर्वशी

https://www.instagram.com/p/CjjE6vYBzgL/?utm_source=ig_web_copy_link

खैर, अब जो भी हो पर उर्वशी (Urvashi Rautela) के हर पोस्ट को देख कर यहीं लग रहा हैं कि वह ऋषभ पंत के प्यार में पूरी तरह से डूब चुकी हैं और बेसब्री से उनकी हां का इंतजार कर रही हैं। इन तमाम बतों के अलावा बीते दिनों पहले भी उर्वशी ने सिंदूर भरे हुए, गले में मंगलसूत्र पहने और साथ ही साड़ी पहने एक तस्वीर पोस्ट की थी। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि,

” प्रेम में पड़ी प्रेमिका को, सिन्दूर से प्रिय कुछ नहीं होता !!सारी रस्म रिवाज़ के साथ चाहिए, उम्रभर का साथ पिया तुमसे”

बहरहाल उर्वशी (Urvashi Rautela)  के यह पोस्ट देख कर यहीं लग रहा हैं कि वह पंत से सच्चा वाला प्यार करती है और उम्र भर उनके साथ ही रहना चाहती हैं।

 

यह भी पढ़िये

उर्वशी रौतेला की अपकमिंग फिल्म ‘Dil Hai Grey’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, पहली बार एक साथ नजर आएंगे विनीत और उर्वशी|

ऋषभ पंत के पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची Urvashi Rautela, सोशल मीडिया पर शेयर की अपने दर्द ऐ दिल की दास्तान|