'कॉफी विद करण 7' में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - 'मेरा इस एक्ट्रेस के साथ......
'कॉफी विद करण 7' में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - 'मेरा इस एक्ट्रेस के साथ......

बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने लुक और बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईय़र से अपने करियर की शुरूआत करने वाले वरूण आज के समय में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं।

वहीं हाल ही में वरूण (Varun Dhawan) ने मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में अनिल कपूर के साथ शिरकत की थी। जहां दोनों ने ही करण जौहर के साथ बहुत मस्ती की थी। हालांकि शो में वरूण ने आलिया को लेकर भी बड़ा खुलासा किया हैं।

Varun Dhawan ने करण जौहर के शो में की शिरकत

'कॉफी विद करण 7' में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - 'मेरा इस एक्ट्रेस के साथ......
‘कॉफी विद करण 7’ में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘मेरा इस एक्ट्रेस के साथ……

दरअसल कॉफी विद करण शो में वरूण धवन (Varun Dhawan) हाल ही में अपने कोस्टार और बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर से साथ पहुंचे थे। जहां करण ने दोनों ही अभिनेताओं से कई सारे सवाल किए। वहीं जब करण ने वरूण से पूछा कि, आप बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कॉम्पिटिशन किस अभिनेता को मानते हैं? तो वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए वरूण ने कहा कि, “फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कॉम्पिटिशन किसी एक्टर से नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस से हैं। वह और कोई नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं।”

वरूण ने आलिया को लेकर कही बड़ी बात

'कॉफी विद करण 7' में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - 'मेरा इस एक्ट्रेस के साथ......
‘कॉफी विद करण 7’ में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘मेरा इस एक्ट्रेस के साथ……

वरूण (Varun Dhawan) ने आलिया के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, आलिया ही वहीं कलाकार हैं, जिससे मुझे कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलती हैं। हमें अपनी यह सोच बदलनी चाहिए कि एक अभिनेता का कॉम्पिटिशन सिर्फ मेल एक्टर ही होता हैं। बल्कि बदलते समय के साथ अब आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस भी मेल एक्टर को टक्कर दें रही हैं। जिसकी वजह से हम कह सकते हैं कि कोई भी एक्ट्रेस मेल एक्टर से कम नहीं हैं।

वरूण इन फिल्मों में देंगे दिखाई

'कॉफी विद करण 7' में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा - 'मेरा इस एक्ट्रेस के साथ......
‘कॉफी विद करण 7’ में Varun Dhawan ने किया बड़ा खुलासा, कहा – ‘मेरा इस एक्ट्रेस के साथ……

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण (Varun Dhawan) बॉलीवुड डायरेक्टर नितिश तिवारी की फिल्म बवाल (Bawaal) में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर साथ नजर आने वाली हैं। वरूण (Varun Dhawan) की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं। इस फिल्म के अलावा वह कृति सेनन के साथ फिल्म भेड़िया में भी धमाल मचाने वाले हैं। 

 

 

यह भी पढ़िये :

कैटरीना और दीपिका के साथ काम नहीं करना चाहते हैं Varun Dhawan, एक्टर ने किया खुलासा|

शादी के बाद Varun dhawan का हुआ बुरा हाल, पत्नी नताशा तक के पहन लेते हैं कपड़े|