बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इन स्टार्स की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं। फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। फिल्म को भी दर्शकों को बेशुमार प्यार मिल रहा हैं।
हाल ही में फिल्म के आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसके बाद हर कोई फिल्म को एक बार देखने के लिए उत्सुक हो गया हैं।
Varun की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कर रही हैं कमाल

दरअसल वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते ही काफी कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म की कमाई 4 दिनों में ही 40 करोड़ रुपए के आकड़े को पार गई हैं। हाल ही में फिल्म निर्माता कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स ने फिल्म के बॉक्स आफिस कलेक्शन आंकड़ों को रिलीज किया हैं।
धर्मा प्रोडक्शन्स फिल्म के आकड़ें किए रिलीज
https://www.instagram.com/p/CfV26NBLj4p/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन्स ने अपने एक पोस्ट के जरिये फिल्म के आकड़ों के बारे में बताया हैं। फिल्म का सोमवार के दिन 4 करोड़ रूपये की कमाई की थी। वहीं अब तक फिल्म की कमाई लगभग 41.75 करोड़ रुपए रही हैं। हांलाकि फिल्म की रिलीज के चौथे दिन बाद कमाई में भारी गिरावट आई हैं।
फिल्म कर रही हैं अच्छी कमाई

जानकारी के अनुसार वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ ने अपने रिलीज के पहले वीकेंड में 36 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 9.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलते हुए लगभग 12.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं वीकेंड के आखिरी दिन फिल्म ने कमाई में बढ़त हासिल करते हुए लगभग 15.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
‘जुग जुग जीयो’ हैं एक फैमिली ड्रामा फिल्म

वहीं इस फिल्म की कहानी की बात करें तो, यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। जिसमें वरूण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। इसके साथ ही फिल्म में टिस्का चोपड़ा, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी नजर आए हैं। फिल्म की कहानी एक फैमिली ड्रामा है। जिसे दर्शकों को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा हैं।