मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) लगातार सुर्खियों में छाया हुआ हैं। जहां सभी सितारे अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे करते हुए नजर आते हैं। वहीं शो के अपकमिंग एपिसोड में करण जौहर के साथ सोफ पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं।
जहां दोनों ही एक्टर ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई राजों का खुलासा किया हैं। वहीं वरूण धवन (Varun Dhawan) शो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह कैटरीना और दीपिका के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने अभिनेत्रियों के साथ काम करने की वजह भी बताई हैं।
वरूण ने अभिनेत्रियों को बताया बड़ा

दरअसल ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) में वरूण ने खुलासा किया हैं कि वह कभी कैटरीना और दीपिका के साथ काम नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि कैटरीना 39 और दीपिका पादुकोण 36 की हैं। वहीं वरूण (Varun Dhawan) महज 35 साल के हैं। इस सवाल के जवाब में करण भी वरूण से मजे लेते नजर आए। अब ऐसे में शो को यह प्रोमो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।
करण ने वरूण से पूछे कई सवाल

बता दें कि सामने आए प्रोमो में करण जौहर वरुण धवन (Varun Dhawan) से पूछते हैं,”दीपिका या कैटरीना किसके साथ काम करना चाहेंगे? इस पर वरूण कहते हैं कि, मुझे ऐसा कहा जाता है कि मैं बच्चे जैसा दिखता हूं। इस पर करण मजे़ लेते हुए कहते हैं कि कैटरीना और दीपिका तुमसे छोटी दिखती हैं? तो वहीं इस पर वरूण कहते हैं कि, नहीं मैं उनसे छोटा दिखता हूं। वहीं करण आगे कहते हैं कि, तुम्हारा मतलब हैं कि कैटरीना और दीपिका तुमसे बड़ी दिखती हैं तो? वरूण हंसते हुए कहते हैं कि नहीं मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं आप ऐसा कह रहे हैं।
अनिल कपूर और वरूण की जोड़ी ने मचाया धमाल

करण जौहर (Karan Johar) का चैट शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के सामने आए प्रोमो को देख कर साफ पता लग रहा हैं कि शो में वरूण धवन (Varun Dhawan) और अनिल कपूर करण जौहर के साथ भरपूर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में पहली बार ऑनस्क्रीन बाप बेटे की जोड़ी में नजर आए हैं।
यह भी पढ़िये :
शादी के बाद Varun dhawan का हुआ बुरा हाल, पत्नी नताशा तक के पहन लेते हैं कपड़े|
Varun Dhawan की फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही हैं धमाल, कमाई के आकड़ें आए सामने|