Posted inबॉलीवुड

Border 2 को लेकर ट्रोल हुए वरूण धवन, सपोर्ट में आए करण जौहर, बोले – ‘असली कामयाबी…….’

Varun Dhawan Was Trolled Over Border 2, But Karan Johar Came Out In His Support.
Varun Dhawan was trolled over Border 2, but Karan Johar came out in his support.

Varun Dhawan : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म की कहानी के साथ दर्शकों को स्टारकास्ट की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है. हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले वरुण धवन (Varun Dhawan) की स्माइल को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी. वरूण धवन ने भी अपनी ट्रोलिंग पर प्रतिक्रिया दी थी. अब फिल्ममेकर करण जौहर वरूण के सपोर्ट में आ गए हैं.

Varun Dhawan के सपोर्ट में क्या बोले करण जौहर?

Varun Dhawan
Varun Dhawan

दरअसल, करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट की एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने फिल्म की सफलता पर बधाई दी है. वहीं, एक दूसरा पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने वरूण (Varun Dhawan) की स्माइल और उनकी एक्टिंग की अलोचना करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने लिखा, “यह कहना ज़रूरी है… यही वजह है कि इसे वर्चुअल दुनिया कहा जाता है. असली कामयाबी हमेशा सामने आती है और सोशल मीडिया के शोर-शराबे को बेकार साबित कर देती है.

आप किसी कलाकार की मुस्कान को लेकर उसे ट्रोल कर सकते हैं, लेकिन जब उसकी फिल्म हाउसफुल सिनेमाघरों में रिलीज़ होती है और उसे दर्शकों का सच्चा, ईमानदार प्यार मिलता है, तब वही कलाकार हंसता है. इसलिए शोर मचाने वाले और क्लिकबेट ढूंढने वाले कंटेंट क्रिएटर्स जो चाहें करें…आखिर में सच्चाई ही जीतती है.

बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना 

वरूण धवन के सपोर्ट में और कौन?

बता दें कि करण जौहर से पहले वरूण धवन के सपोर्ट में सुनील शेट्टी ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था. ‘बॉर्डर 2’ में वरूण धवन के साथ आहान शेट्टी भी दिखाई दिए हैं. लेकिन आहान की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. तो वहीं, वरूण को ट्रोल की जा रहा है. हालांकि एक्टर ने इन बातों को गंभीर नहीं लिया है. उन्होंने सिर्फ फिल्म के प्रमोशन पर ध्यान दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि बॉर्डर 2 ने हले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है.

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...