Vicky-Jain-Repeated-His-Mothers-Words-To-Ankita-Lokhande-Said-I-Give-You-Exemption
vicky-jain-repeated-his-mothers-words-to-ankita-lokhande-said-i-give-you-exemption

Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के घर में आने के बाद से ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर लड़ते हुए देखा जाता है। अब दोनों पति-पत्नी कंटेस्टेंट बनकर आए इस शो में मन्नारा चोपड़ा (Mannara Chopra) को लेकर लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी लड़ाई के बीच विक्की जैन अपनी मां की कही बात को रिपीट करते हुए नजर आए। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ankita Lokhande-Vicky Jain की फिर हुई बहस

बता दें कि कलर्स ने बिग बॉस (Bigg Boss 17)  का एक नया प्रोमो जारी किया है। जिसमें विक्की जैन (Vicky Jain),मन्नारा से पूछते हैं कि रात को तुमने खाना क्यों नहीं खाया, तुम दुखी लग रही हो। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) उसी कमरे में दूर से यह सब देखती रहती हैं और फिर गुस्से में कमरे से बाहर चली जाती हैं। इसके बाद विक्की अपने नाश्ते का बॉउल लेकर उनके पीछे जाते हैं। कुछ देर बाद अंकिता, विक्की के पास जाकर एक टेबल पर बैठ जाती हैं और बोलती हैं कि उन्हें कोई इससे कोई दिक्कत नहीं है कि वह मन्नारा के साथ बैंठे। इसके बाद विक्की बोलते हैं कि उन्हें मन्नारा से ही दिक्कत है।

विक्की ने मां की बात की रिपीट

Ankita Lokhande-Vicky Jain
Ankita Lokhande-Vicky Jain

विक्की जैन (Vicky Jain) कहते हैं  तू अपना दिनभर मुन्ना के साथ बैठकर खाना खाती है, चाय पीती है। मैं तेरे को कुछ बोलता हूं। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इसके जवाब में कहती हैं – मैं पूरे दिन उसके साथ नहीं बैठती हूं। अंकिता विक्की से कहती हैं कि तू ज्यादातर मन्नारा के साथ ही रहता है। वह इसके जवाब में कहते हैं – हां तो जाउंगा, क्या गलत है उसमें। जिसके बाद विक्की और अंकिता की लड़ाई बढ़ती जाती है। विक्की अंकिता से कहते हैं कि तू मुनव्वर जब उदास होता है तो उसे हग करती है, उसका हाथ पकड़ती है। तू करती है,मैं तेरेको फ्रीडम देता हूं ना। विक्की आगे कहते हैं कि वह मन्नारा (Mannara) बात नहीं करेंगे अगर वह मुनव्वर (Munawar)  से बात नहीं करेंगी।

ये भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के बाद BCCI ने गलत हरकत की वजह से इस खिलाड़ी को किया बैन, अब कभी नहीं खेल पाएगा कोई मैच

ना घर का रहा ना घाट का, हर जगह टीम इंडिया की नाक कटवा रहा है ये सीनियर बल्लेबाज, 32 की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास

"